Mehndi Color: करवा चौथ पर मेंहदी का रंग एकदम लाल चढ़ेगा, लगाने के बाद करें ये काम
Tips For Dark Mehndi: करवा चौथ पर मेहंदी तो सभी लगाते हैं, लेकिन हर किसी की मेहंदी का रंग लाल नहीं होता है. अगर आप ये टिप्स अपनाएंगी तो इससे मेहंदी का रंग एकदम लाल और गहरा चढ़ेगा.

Dark Mehndi Hacks: करवा चौथ पर महिलाएं हाथ पैरों पर खूबसूरत मेहंदी लगवाती हैं. मेहंदी का लाल रंग न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि ये सुहाग का प्रतीक मानी जाती है. मेहंदी को सोलह श्रृंगार में भी शामिल किया जाता है. शादी हो या तीज-त्योहार महिलाएं हाथों पर खूबसूरत मेहंदी जरूर लगाती हैं. हालांकि मेहंदी का रंग जब तक लाल न हो मज़ा नहीं आता है. कुछ महिलाओं के हाथों पर मेहंदी का रंग चाल सुर्ख नहीं चढ़ता है. अगर आपके हाथों पर भी मेहंदी का रंग गहरा नहीं होता तो मेहंदी लगाने के बाद इन टिप्स को जरूर फॉलो करें. इससे आपके हाथों की मेहंदी एकदम गहरी और लाल रचेगी.
मेहंदी का रंग लाल और गहरा कैसे करें
1- विक्स लगाएं- मेहंदी का रंग गहरा करने के बाद मेहंदी लगाएं और फिर उसे सूखने दें. जब मेहंदी सूख जाए तो हाथों को रगड़ कर मेहंदी को छुड़ा दें. अब पूरे हाथों पर अच्छी तरह से विक्स लगा लें. इससे मेहंदी का रंग एकदम डार्क हो जाएगा.
2- देसी घी लगाएं- दादी-नानी का ये नुस्खा मेहंदी को डार्क करने के बड़े काम आता है. इसके लिए मेहंदी को छुड़ा दें और फिर पानी से दूर रहें. हाथों को बिना गीला किए देसी घी लगा लें और थोड़ी देर ऐसे ही रखें. इस तरह मेहंदी का रंग एकदम गहरा हो जाएगा.
3- लौंग का सेक- कुछ लोगों के हाथों पर मेहंदी का रंग पीला ही रहता है. ऐसे में आप मेहंदी को लगाने के बाद सूखने पर लौंग का ये असरदार नुस्खा जरूर अपनएं. तवे पर लौंग डालें और फिर इससे निकलने वाले धुएं से हाथों को सेक लें. इससे हाथों का रंग बहुत गहरा हो जाएगा.
4- बाम लगा लें- मेहंदी के रंग को लाल करने के लिए हाथों पर बाम लगा लें. मेहंदी को सूखने के बाद हटा लें और फिर बाम रगड़ लें. चाहें तो हाथों को थोड़ी देर किसी कपड़े से कवर कर लें. इससे मेहंगी एकदम डार्क हो जाएगी.
5- यूकेलिप्टस का तेल- मेहंदी का रंग गहरा बनाने के लिए हाथों पर पहले यूकेलिप्टस का तेल लगा लें. मेहंदी लगाने से पहले इसे लगाना है. इस तेल को लगाने से मेहंदी का रंग गहरा चढ़ता है. कुछ लोग इसे मेहंदी में भी मिला लेते हैं.
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर महिलाएं व्रत के पहले और बाद में गलती से भी न खाएं ये चीज, जानें नियम
टॉप हेडलाइंस

