'तेजस्वी यादव को जान का खतरा', राबड़ी देवी ने किस पर लगाया साजिश का आरोप?
Tejashwi Yadav: राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को अगड़ा-पिछड़ा सब वोट देता है. मुख्यमंत्री को तो एक बार जवाब देना चाहिए कि हम लोग विरोध करते हैं. एसआईआर पर नीतीश कुमार बोलें कि गलत काम हुआ है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को जान का खतरा है. उनकी मां राबड़ी देवी ने यह दावा किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को चार बार मारने की कोशिश हुई थी. एक सवाल पर जवाब में कहा कि साजिश कौन करेगा जेडीयू और बीजेपी को छोड़कर? बिहार में साजिश करने वाला कौन है?
राबड़ी देवी ने कहा कि वो लोग संस्कारहीन हैं. नाली के कीड़े हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को अगड़ा-पिछड़ा सब वोट देता है. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) को तो एक बार जवाब देना चाहिए कि हम लोग विरोध करते हैं. एसआईआर पर नीतीश कुमार बोलें कि गलत काम हुआ है.
राबड़ी देवी पर बीजेपी के मंत्री ने किया पलटवार
राबड़ी देवी के बयान पर बीजेपी कोटे के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आपराधिक संस्कृति आरजेडी की है. कोई तेजस्वी को मारने की कोशिश नहीं कर रहा. चुनाव होना है. इन लोगों को हार का डर सता रहा है, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी आरजेडी की ओर से हो रही है.
#WATCH पटना, बिहार: SIR मुद्दे पर राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, "बिहार की जनता, गरीबों का सवाल है हम विरोध करेंगे। जो लोग बाहर गए हैं उन्हें तो वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलेगा और वे वोट से वंचित हो जाएंगे इसलिए हम लोग घेराव कर रहे हैं..." https://t.co/3ZZGO6qaEc pic.twitter.com/n9a7Vex4xm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2025
दूसरी ओर विधानसभा के आखिरी सत्र के दिन को लेकर और एसआईआर पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता, गरीबों का सवाल है हम विरोध करेंगे. जो लोग बाहर गए हैं चार करोड़ उनका क्या होगा? उसे तो वोटर कार्ड नहीं मिलेगा? वो तो वोट देने से वंचित हो जाएगा. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि जवाब दे. गरीब जनता वोट देती है.
एसआईआर को वापस लेने की मांग
सदन के बाहर राबड़ी देवी जब अपनी बात मीडिया से कह रही थीं तो इस दौरान पार्टी से जुड़े और भी सदस्य थे. सबने एक सुर में एसआईआर को वापस लेने की मांग की. सरकार के खिलाफ में 'वोट की चोरी' बंद करो जैसा नारा लगाया.
यह भी पढ़ें- 'SIR' पर बोलकर फंस गए JDU सांसद गिरिधारी यादव? पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















