Rashifal
मकर मासिक राशिफल दिसंबर 2025 ( Masik Makar Rashifal)
आज का दिन मिलाजुला रहेगा. माह के पूर्वार्ध में आप उत्साह और सफलता का अनुभव करेंगे, लेकिन उत्तरार्ध में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.
Health (स्वास्थ्य): जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा. मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान और साधना करना लाभदायक रहेगा.
Business & Career (व्यापार और करियर): करियर और व्यवसाय में इस समय की गई यात्राएं और प्रयास शुभ साबित होंगे. व्यवसायिक सौदे और लाभकारी डील करने की संभावना रहेगी. लेकिन उत्तरार्ध में धन के लेनदेन में सावधानी आवश्यक है.
Love and Family (प्रेम और परिवार): रिश्तों में माह के उत्तरार्ध में कठिनाइयां आ सकती हैं. प्रियजनों और लव पार्टनर के साथ मेल-मुलाकात में दिक्कतें सामने आ सकती हैं.
Yuva (युवा वर्ग): युवा वर्ग अपने प्रयासों में सफलता पा सकता है. राजनीति या समाजसेवा से जुड़े लोग मान-सम्मान और नई जिम्मेदारी प्राप्त कर सकते हैं.
Upay (उपाय): शिव चालीसा का पाठ करें.





















