Rashifal
कुंभ राशि मासिक राशिफल दिसंबर 2025 ( Masik Kumbh Rashifal)
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना मिश्रित फलदायी रहेगा. आज कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें और निगेटिव ऊर्जा फैलाने वाले लोगों से दूरी बनाए रखें.
Health (स्वास्थ्य): इस माह अपनी सेहत को लेकर विशेष सावधानी रखें. लापरवाही करने पर अस्पताल जाने की नौबत भी आ सकती है.
Business (व्यवसाय/करियर): माह के पूर्वार्ध में कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. लापरवाही से वरिष्ठों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है. मध्य माह में करियर-कारोबार में थोड़ी अनुकूलता रहेगी. उत्तरार्ध में लंबी दूरी की यात्राएं शुभ साबित होंगी.
Love and Family (प्रेम और परिवार): पूर्वार्ध में रिश्तों में थोड़ी प्रतिकूलता रहेगी. किसी प्रिय व्यक्ति से विवाद हो सकता है. प्रेम संबंधों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. संवाद बनाए रखें और पूर्वाग्रह त्यागें.
Yuva (छात्र/युवा): परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्र एकाग्र मन से पढ़ाई करेंगे, जिसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
Upay (उपाय): रुद्राष्टकं का पाठ करें.





















