PAN और आधार को ऐसे कर सकते हैं सिक्योर, नहीं हो पाएगा गलत इस्तेमाल
PAN Card Aadhaar Card Safety Tips: पैन और आधार का आजकल हो जा रहा है गलत इस्तेमाल. कैसे आप अपने दस्तावेजों को कर सकते हैं सिक्योर और कैसे रोक सकते हैं इनका गलत इस्तेमाल. चलिए आपको बताते हैं.

PAN Card Aadhaar Card Security Tips: भारत में रहने वाले लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होना जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों में पैन कार्ड और आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं. इनके बिना आपके बहुत सारे काम अटक सकते हैं. स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है.
तो वहीं बैंकिंग और इनकम टैक्स से जुड़े सभी कामों के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन आजकल इन डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है. कैसे आप अपने दस्तावेजों को कर सकते हैं सिक्योर और कैसे रोक सकते हैं इनका गलत इस्तेमाल. चलिए आपको बताते हैं.
हमेशा इस बात का रखें ध्यान
बहुत से ऐसे काम होते हैं. जहां आपको अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी या अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी पड़ जाती है. बिना फोटोकॉपी जमा किए काम पूरा नहीं हो पाता. लेकिन अक्सर लोग इस दौरान एक बेहद बड़ी गलती कर देते हैं. जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता. दरअसल जब आप अपनी पैन की या आधार की फोटो काॅपी जमा करते हैं. तो किसी दूसरे काम के लिए भी उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
भले ही आपने वह फोटो कॉपी किसी और काम के लिए क्यों न दी हो. इसलिए उसका गलत इस्तेमाल रोकने के लिए आप हमेशा जिस काम के लिए फोटोकॉपी जमा कर रहे हैं. उसे काम को लिखे मान लीजिए आप सिम कार्ड खरीदने के लिए फोटोकॉपी जमा कर रहे हैं. तो आप फोटो कॉपी पर लिख सकते हैं Only for Sim Card. इससे आपके पैन या आधार की फोटो काॅपी का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.
यह भी पढ़ें: कटरा से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग और कहां मिलेगा टिकट
इस तरीके का करें इस्तेमाल
दरअसल आधार कार्ड हर दूसरे काम के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है और उसकी फोटो को भी जमा करनी पड़ती है. ऐसा होता है तो आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर दें. इसके बाद कोई भी बिना ओटीपी के आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. आधार कार्ड नंबर देने की जगह हमेशा 16 डिजिट की Virtual ID जमा करें. इससे आपका आधार कार्ड डिस्क्लोज नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: कश्मीर से दिल्ली आने की नहीं मिल रही है फ्लाइट? इन तरीकों से भी घर पहुंच सकते हैं आप
तो वहीं पैन कार्ड के लिए आप चेक कर सकते हैं. आपकी मर्जी के बिना वह कहीं इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा. इसके लिए आप आप क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट जैसे कि CIBIL.com पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं. आपका पैन कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है. और आपको लगे आपके पैन कार्ड पर कोई गलत लोन नजर आ रहा है, तो आप उस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी के अलावा किन राज्यों में मिलता है बेटी की शादी के लिए पैसा, जान लीजिए योजना के नाम