यूपी के अलावा किन राज्यों में मिलता है बेटी की शादी के लिए पैसा, जान लीजिए योजना के नाम
Schemes For Daughters Marriage: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेटियों की शादी में सहायता देने के लिए स्कीम चालई जाती है. यूपी के अलावा इन राज्यों की सरकारें भी बेटियों की शादी करने में सहायता देती है.

Schemes For Daughters Marriage: सभी माता-पिताओं का ख्वाब होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करें. इसके लिए बहुत पैसे भी जमा करते हैं. लेकिन सभी माता-पिता इतने पैसे नहीं जमा कर पाते हैं. बहुत से माता-पिता ऐसे भी होते हैं. जिनके पास बेटियों की शादी करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हो पाते हैं.
ऐसे माता-पिताओं को सरकार की ओर से सहायता दी जाती है. देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें अपने राज्यों के नागरिकों को इसके लिए आर्थिक सहायता देती हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जाती है. यूपी के अलावा इन राज्यों की सरकारें बेटियों की शादी करने में सहायता देती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
मध्य प्रदेश में चलाई जाती है यह स्कीम
उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता देने के लिए योजना चलाई जाती है. मध्य प्रदेश में इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलाई जाती है. इस योजना के जरिए राज्य सरकार की ओर से बेटियों की शादी में 55,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
साल 2006 में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यह योजना शुरू की गई थी. योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://socialjustice.mp.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन लाभ के लिए आवेदन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इस देश में बढ़ रहा भारतीयों का दबदबा! पढ़ने के साथ-साथ कमा रहे खूब पैसा
राज्सथान सरकार भी देती है सहायता
साल 2015 में राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश की बेटियों की शादी में आर्थिक योगदान देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री का कन्यादान योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार की ओर से बेटी की शादी में 21,000 से लेकर 51,000 रुपये तक दिए जाते हैं.
सरकार की इस योजना का लाभ बीपीएल कैटेगरी में आने वाले परिवार की बेटियों को ही मिल पाता है. इस योजना में लाभ लेने के लिए परिवार की इनकम ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए. योजना में लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आपके साथ भी हो सकता है गुरुग्राम जैसा रोडरेज, बचने के लिए इन बातों का रखें खयाल
इन राज्यों में भी चलाई जा रही है स्कीम
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा बात की जाए तो बिहार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा झारखंड में बेटियों की शादी के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 30,000 रुपये की सहायता दी जाती है. तो वहीं महाराष्ट्र में सुकन्या विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी में सरकार की ओर से 50,000 रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना इस चीज के बुक नहीं होगा आपका LPG सिलेंडर, जानें क्या करना होगा काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























