कश्मीर से दिल्ली आने की नहीं मिल रही है फ्लाइट? इन तरीकों से भी घर पहुंच सकते हैं आप
Kashmir To Delhi Travel Options: पहलगाम में हुआ है आतंकी हमला. इसके बाद कश्मीर से दिल्ली वापस आने के लिए नहीं मिल पा रही है फ्लाइट. अगर आपको भी हो रही है मुश्किल तो इन तरीकों से वापस आ सकते हैं दिल्ली

Kashmir To Delhi Travel Options: कल यानी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में काफी बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोगों की जान गई है. तो वहीं कई लोग घायल हुए हैं. आतंकियों ने जम्मू कश्मीर घूमने गए पर्यटकों पर गोलियों बरसाईं. इस आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर तो हाईलाइट पर रखा गया है. सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
तो वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं. लेकिन जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीर घूमने गए थे. उन्हें वह वापस अपने घर आने में दिक्कत नहीं हो रही है. क्योंकि फ्लाइट की टिकट बहुत ज्यादा महंगी है. और बहुत लोगों को फ्लाइट नहीं मिल पा रही है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो फिर कश्मीर से आप वापस आने के लिए इन तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल.
ट्रेन के जरिए जा सकते हैं आप
अगर आप दिल्ली से हैं. और कश्मीर में आप फंस गए हैं. और आपको वापस घर जाने के लिए फ्लाइट नहीं मिल रही हैं. तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बस के जरिए पहले कश्मीर से जम्मू जा सकते हैं. आपको बता दें पहलगाम से जम्मू कुल 234 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के लिए आपको कोई न कोई बस मिल जाएगी. और जम्मू से दिल्ली के लिए आपको बहुत सारी ट्रेनें मिल जाएंगी. जो आपको कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंचा देंगी.
यह भी पढ़ें: रोज 8 घंटे एसी चलाने पर कितनी बिजली होती है खर्च? ये है आपके बिजली बिल का हिसाब
बस के जरिए भी जा सकते हैं
अगर आप जम्मू पहुंच चुके हैं. लेकिन आपको ट्रेन नहीं मिल रही है तब भी आपको परेशान नहीं होना है. आपको जम्मू से वोल्वो और डीलक्स बस की सेवाएं मिल जाएंगी. जो आपको बड़ी आसानी के साथ 12 से 14 घंटे के भीतर जम्मू से दिल्ली पहुंचा देंगी.
यह भी पढ़ें: आपके साथ भी हो सकता है गुरुग्राम जैसा रोडरेज, बचने के लिए इन बातों का रखें खयाल
यह तरीका भी आजमा सकते हैं
अगर आपको दिल्ली के लिए जम्मू से फ्लाइट नहीं मिल रही है. तो आप जम्मू से चंडीगढ़ की फ्लाइट ले सकते हैं. बता दें चंडीगढ़ दिल्ली के काफी करीब है. आप चंडीगढ़ से फ्लाइट के जरिए ट्रेन के जरिए या बस के जरिए फिर दिल्ली जा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस

