Live: दिल्ली में आंधी-बारिश का कोहराम, एक की मौत, फ्लाइट पर असर, मेट्रो ट्रैक को नुकसान
Delhi-NCR Thunderstorm Live: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का अचानक मिजाज बदला. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन तेज आंधी ने परेशानी खड़ी कर दी.

Background
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (21 मई) की शाम तेज आंधी के साथ बारिश ने कोहराम मचा दिया. फ्लाइट सेवाओं पर असर देखा गया. मंगोलपुरी में छज्जा गिर गया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसमान में बिजली कड़की. नोएडा सेक्टर 37 में होर्डिंग गिर गया. दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया. जनकपुरी इलाके में भी पेड़ उखड़ गए. राजधानी में हवा 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. कई जगहों पर ओले भी गिरे.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के आसपास के इलाकों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. पालम में 20 नॉट्स (लगभग 35 किमी/घंटा) की औसत रफ्तार दर्ज की गई, जो अधिकतम 40 नॉट्स (लगभग 72 किमी/घंटा) तक पहुंच गई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने चक्रवाती परिसंचरण और पंजाब से बांग्लादेश तक फैले पूर्व-पश्चिम ट्रफ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव आया है. मौसम में बदलाव ऐसे समय में हुआ जब दिल्ली भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही थी. बुधवार को ‘हीट इंडेक्स’ 50.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसका कारण अधिक ह्यूमिडिटी और तेज धूप रही.
Delhi Weather Live: पेड़ गिरने से गोकुलपुरी में एक की मौत
दिल्ली के गोकुलपुरी में तेज हवाओं और मौसम की खराब स्थिति के कारण एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर SHO गोकुलपुरी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि दो मोटरसाइकिलें और एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए थे। व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पाया गया, जिसे तुरंत पीसीआर के माध्यम से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अज़हर के तौर पर हुई है. उसकी उम्र करीब 22 साल थी.
Delhi Weather Live: फायर डिपार्टमेंट को मिलीं 25 कॉल्स
दिल्ली फायर विभाग को अब तक 25 कॉल्स मिल चुकी हैं जिसमें अलग-अलग जगह पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है. फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























