मुंबई की शान से प्लेऑफ में एंट्री, पहले सूर्या ने धोया फिर बुमराह ने बरपाया कहर; दिल्ली को 59 रनों से रौंदा
MI vs DC Highlights: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

MI vs DC Highlights IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है और दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस मैच में MI टीम ने पहले खेलते हुए 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मुंबई ने आखिरी 2 ओवरों में 48 रन जोड़कर यह विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली 121 रन ही बना सकी. मुंबई अब गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बन गई है.
दिल्ली कैपिटल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसकी शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि 27 के स्कोर तक दिल्ली तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए. वहीं फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल, दोनों ने छह-छह रन बनाए.
अभी विपराज निगम और समीर रिजवी की पार्टनरशिप पनपनी शुरू ही हुई थी, तभी विपराज 20 रन बनाकर आउट हो गए. 65 रन तक दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फिनिशर भी इस मैच में फिसड्डी साबित हुए. समीर रिजवी एक छोर से डटे हुए थे और दबाव में 39 रन की अहम पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए.
दिल्ली ने एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 18 रनों के भीतर उसने आखिरी 5 विकेट भी गंवा दिए. दिल्ली का हाल इतना बुरा रहा कि उसके 11 में से 7 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
बुमराह-सैंटनर ने बरपाया कहर
मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. एक तरफ सैंटनर ने 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं बुमराह ने 3.2 ओवरों में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
MI vs DC: 'मिस्टर कन्सिस्टेंट' सूर्यकुमार यादव, टी20 में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड; सबसे आगे निकले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















