इन नौकरियों में है सबसे कम सुकून, क्या आप भी करते हैं इनमें से कोई काम?
क्या आप जानते हैं कौन सी नौकरी सबसे ज्यादा सुकून की है और कौन सी नहीं अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं. हाल ही में हुई स्टडी में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई एक ऐसी नौकरी चाहता है जिसमें अच्छा पैसा हो, सम्मान मिले और सबसे अहम मन को संतोष भी हो. लेकिन क्या वाकई बड़ी सैलरी या हाई-प्रोफाइल जॉब ही खुश रहने की गारंटी होती है? हाल ही में आई एक अनोखी स्टडी ने इस सवाल का जवाब ढूंढ निकाला है और इसके नतीजे काफी हैरान करने वाले हैं.
यह रिसर्च एस्टोनिया की यूनिवर्सिटी ऑफ टार्टू ने की है, जिसमें उन्होंने Estonian Biobank में ब्लड डोनेट करने आए करीब 59,000 लोगों और 263 तरह की नौकरियों का डेटा खंगाला. इनसे उनकी जॉब, सैलरी, पर्सनैलिटी और जीवन में संतोष से जुड़े सवाल पूछे गए. इसके बाद वैज्ञानिकों ने यह तय किया कि कौन सी नौकरियां लोगों को सबसे ज्यादा और सबसे कम संतोष देती हैं.
यह भी पढ़ें-
कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी
कौन सी जॉब सबसे सुकून देती है?
स्टडी के अनुसार, जो लोग धार्मिक सेवा (पुजारी आदि), मेडिकल फील्ड या लेखन (Writing) से जुड़े हैं, वो अपनी नौकरी से सबसे ज़्यादा खुश पाए गए. इनमें एक भावना रहती है कि वे किसी की मदद कर रहे हैं या कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं, जिससे मन को संतोष मिलता है. इसके अलावा, साइकोलॉजिस्ट, स्पेशल-नीड्स टीचर, शिप इंजीनियर और शीट-मेटल वर्कर जैसे प्रोफेशन भी हाई-सैटिस्फैक्शन में शामिल रहे.
यह भी पढ़ें-
कौन सी जॉब्स देती हैं सबसे कम खुशी?
वहीं दूसरी ओर, जिन लोगों की नौकरियाँ किचन, ट्रांसपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, सिक्योरिटी गार्ड, वेटर, मेल कैरियर, और कारपेंटर जैसी थीं, उनमें काम से नाखुशी का स्तर काफी ज्यादा था. स्टडी में खास बात ये रही कि ज्यादा सैलरी या नौकरी फिर की प्रतिष्ठा का संतोष से ज्यादा लेना-देना नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें-
क्या होते हैं 3D Jobs? विदेशों में मिलती है अच्छी कमाई, लेकिन काम होता है मुश्किल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























