Watch: तोते की रैंपवॉक देखकर आप भी हो जायेंगे इसके दीवाने, मस्त म्यूजिक ने डाली वीडियो में जान
Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक तोता स्वैग के साथ रैंपवॉक (Parrot Ramp Walk) कर रहा है जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इसे 29 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं

Trending: जब कोई मॉडल रैंपवॉक (Ramp Walk) करता है तो उसका स्टाइल, आत्मविश्वास और स्वैग का तालमेल होना बहुत जरूरी होता है. किसी एक की कमी वॉक को फीका बना सकती है. वायरल हो रहे इस वीडियो में इन तीनों बातों का ख्याल इस तोते ने बखूबी रखा है और अपनी रैंपवॉक में जान डाल दी है.
ये तोता एक सफेद कॉकटू (cockatoo) है जिसका नाम इको (Echo) है जिसके सिर पर एक प्यारा मोहाक होता है. इंस्टाग्राम यूजर 'eddiesflightclub' ने इस प्यारे वीडियो को साझा किया गया जो नदी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये प्यारा तोता कैमरे की ओर रेलिंग पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है जो बेहद आकर्षक लगता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वायरल हुई स्वैग वाले तोते की रैंपवॉक
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तोता नाच रहा है. हरी-भरी हरियाली, सनसेट का बैकग्राउंड और गजब के म्यूजिक ने वीडियो को और भी बेहतर बना दिया है.ये कॉकटू तोता (Parrot) बहुत खुश लग रहा है. वीडियो पर डाला गया म्यूजिक इस तोते के चलने के ढंग और भावों के साथ बिलकुल मैच करता है. इस रील को लगभग 30 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और करीब 14 लाख लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Parrot Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
Viral Tortoise: कछुए ने पूरे किए अपने 100 साल, कनाडा म्यूजियम ने धूमधाम से किया सेलिब्रेट
Viral Video: आवारा कुत्ता पहुंच जाता है Bar में, फिर लाइव म्यूजिक के बीच करता है ये अजीबोगरीब काम

Source: IOCL