स्वतंत्रता दिवस पर खरगे फहरा रहे थे तिरंगा, बारिश में भीगते रहे राहुल, जानें क्यों वायरल हुई तस्वीरें
Independence Day 2025: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराया. इस दौरान राहुल बारिश में भीगते हुए दिखे.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराया. इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. राहुल बारिश में बिना छाते के दिखाई दिए. राहुल ने देश को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को शुभकामनाएं दीं. अहम बात यह भी है कि कांग्रेस दफ्तर में तिरंगा इतनी ऊंचाई पर बांधा गया था कि उसे रिमोट से फहराना पड़ा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा, ''सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है—जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो. इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. जय हिंद, जय भारत.''
प्रियंका ने भी देश को दी शुभकामनाएं
प्रियंका गांधी ने भी देश को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स के जरिए कहा, ''सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे लाखों नायकों ने अनगिनत कुर्बानियां देकर हमें आजादी दिलाई. हमें लोकतंत्र, न्याय, समानता और आपसी एकता का राष्ट्रीय संकल्प सूत्र सौंपा. एक व्यक्ति - एक वोट के सिद्धांत के जरिये एक समृद्ध जनतंत्र दिया. अपनी आजादी, संविधान और इसके उसूलों की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है. जय हिंद! जय भारत!''
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित भी किया.
हम लोकतंत्र और संविधान के प्रति संकल्पित हैं, इसकी रक्षा करते रहेंगे। pic.twitter.com/Z73th10t5a
— Congress (@INCIndia) August 15, 2025
#WATCH | Delhi: Congress leaders, including party chief Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Ajay Maken and others participate in #IndependenceDay celebrations at the party office. pic.twitter.com/455BM8H5gv
— ANI (@ANI) August 15, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















