एक्सप्लोरर
Janmashtami 2025 Bhog: कान्हा के 56 भोग, लेकिन धनिया पंजीरी ही क्यों विशेष, जानें
Krishna Janmashtami 2025 Bhog: 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. कान्हा को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं. लेकिन 56 भोग में धनिया पंजीरी कृष्ण को अतिप्रिय है.आइए जानते हैं इसका महत्व.
धनिया पंजीरी भोग
1/6

श्रीकृष्ण के 56 भोग में धनिया पंजीरी महत्वपूर्ण मानी जाती है और इसे महाप्रसाद कहा जाता है. पंजीरी एक पारंपरिक व्यजंन है, जो धनिया, शक्कर, घी और मेवे से तैयार की जाती है.
2/6

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पंजीरी का भोग कृष्ण को अर्पित करना बहुत शुभ होता है. आइये जानते हैं आखिर कृष्ण को क्यों अतिप्रिय है धनिया पंजीरी और इसे अर्पित करने के क्या लाभ हैं.
Published at : 15 Aug 2025 12:15 PM (IST)
और देखें























