एक्सप्लोरर
इन देशों में क्यों नहीं दिखते आवारा कुत्ते? जानें क्या है उनका मैनेजमेंट सीक्रेट
Supreme Court Order On Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को सड़क से हटाकर शेल्टर हाउस में रखने का आदेश दिया है. इसी बीच चलिए उन देशों के बारे में जान लेते हैं, जहां आवारा कुत्ते नहीं हैं.
दुनिया में स्ट्रे डॉग्स फ्री देश
1/7

भारत के पड़ोसी देश भूटान ने 2023 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. भूटान 100% आवारा कुत्तों की नसबंदी करने वाला देश बन गया है. इसक लिए भूटान ने 2021 में नेशनवाइड एक्सेलेरेटेड डॉग पॉपुलेशन मैनेजमेंट और रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया था.
2/7

इसके तहत 1.5 लाख से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई थी.इस पूरे अभियान का बजट करीब 29 करोड़ रुपये था. इसी का परिणाम है कि भूटान की सड़कों पर आज आवारा कुत्ते लगभग पूरी तरह से खत्म हो गए हैं.
3/7

मोरक्को ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने का मानवीय तरीका अपनाया है. यहां सरकार ने TNVR प्रोग्राम यानि कि Trap-Neuter-Vaccinate-Return. शुरू किया, जिसमें कुत्तों को पकड़ा जाता है.
4/7

इस दौरान उन कुत्तों की नसबंदी की जाती है और उनको रेबीज की वैक्सीन लगाई जाती है. आवारा कुत्तों की पहचान के लिए उनको टैग लगाया जाता है और फिर वापस उसी इलाके में छोड़ दिया जाता है.
5/7

आज की तारीख में नीदरलैंड यूरोप का पहला ऐसा देश है, जहां एक भी आवारा कुत्ता देखने को नहीं मिलता है. वहां पर CNVR प्रोग्राम, पालतू कुत्तों पर भारी टैक्स, पेट-पुलिस फोर्स बनाई गई है. इस वजह से वहां इस चीज पर लगाम है.
6/7

जापान में आवारा कुत्तों को संभालने के लिए बहुत सख्त एनिमल वेलफेयर नियम हैं. यहां पर पकड़े गए कुत्तों को पहले क्वारंटीन में रखा जाता है और लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे कुत्तों को गोद लें. वेटरनरी डॉक्टर कम-खर्च वाले नसबंदी प्रोग्राम भी चलाते हैं, जिससे कि उनकी संख्या काबू में रहे.
7/7

साउथ कोरिया में भी आवारा बिल्लियों पर फोकस करते हुए ट्रैप-न्यूटर-रिटर्न (TNR) प्रोग्राम शुरू किया था. इसके जरिए वहां पर बिल्लियों को पकड़ा जाता है और उनकी नसबंदी की जाती है, इसके बाद उन्हें उनके पुराने इलाके में वापस छोड़ दिया जाता है.
Published at : 15 Aug 2025 08:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























