Independence Day 2025: अक्षय कुमार से अनुपम खेर तक, देशभक्ति में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स, फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Independence Day 2025: बॉलीवुड सेलेब्स भी आजादी का जश्न मना रहे हैं. तमाम सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

भारत शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस खास दिन पर, कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मृणाल ठाकुर, विक्रांत मैसी, अनुपम खेर, सोनू सूद और राजकुमार राव सहित कई हस्तियां आजादी का जश्न मनाती हुई नजर आईं.
मृणाल ठाकुर ने यूं दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "हम कहानियाँ साथ लेकर चलते हैं, संघर्षों को याद करते हैं और अपनी कहानियाँ लिखने के लिए जगह का सम्मान करते हैं."

सोनू सूद ने लहराया तिरंगा
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'फ़तेह' के दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जब वे अटारी-वाघा बॉर्डर पर गए थे।.तस्वीरों में अभिनेता तिरंगा लिए हुए थे और जवानों के साथ पोज़ देते हुए भी नज़र आ रहे थे. अपनी पोस्ट के कैप्शन में सोनू ने बस इतना लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."
View this post on Instagram
विक्रांत मैसी ने मनाया आजादी का जश्न
विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्म 12वीं फेल में अपने अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की एक तस्वीर शेयर की और हिंदी में लिखा, "मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान. स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को शुभकामनाए."
View this post on Instagram
राजकुमार राव ने यूं दी आजादी दिवस की बधाई
राजकुमार राव ने भी एक भावुक नोट लिखा, "सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी और हमारे देश की रक्षा में उनके अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के लिए हमारे भारतीय सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार. जय हिंद."
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शेयर कीं और देश में विकास की कामना की. अनुपम खेर ने लिखा, "विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें.जय हिन्द!
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने रियल हीरो के साथ शेयर की तस्वीर
अक्षय कुमार ने भी "असली नायकों" के साथ एक तस्वीर शेयरकी और मुंबई के समुद्र तटों की सफ़ाई करने वालों की सराहना की. उन्होंने लिखा, "जब हम अपने पैरों के नीचे की ज़मीन की देखभाल करते हैं, तो आज़ादी ज़्यादा उज्ज्वल लगती है. मैं बीच साइड वॉलीबॉल को एंजॉय कररहा था, जब मेरी मुलाक़ात इन रियल लाइफ के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ़ रख रहे हैं... सभी मुस्कुरा रहे थे, पूरे दिल से."
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन और नेहा धूपिया सहित अन्य लोगों ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजीं. उनके पोस्ट यहां देखें
View this post on Instagram
View this post on Instagram
निमरत कौर ने भी अपनी नानी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और तिरंगा फहराया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस जश्न की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "मेरी नानीजी कहती हैं, "इंडिया वर्गा होर कोई देश है ही नहीं!!" 1931 में जन्मी, जिस भारत को उन्होंने जन्म लेते और फलते-फूलते देखा, मैं आज और हमेशा प्रार्थना करती हूँ कि यह दिन-प्रतिदिन और भी मज़बूत होता जाए, गौरव से गौरव की ओर बढ़ता जाए... मेरे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं..."
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने रखा ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम, फराह खान ने दिया मजेदार रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















