एक्सप्लोरर
मैं उजड़ चुकी धराली हूं... सीने में खंजर सा लगेगा मौत का तांडव, तबाही के बाद वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
Uttarakhand Dharali Cloudburst: उत्तराखंड के धराली गांव में जिसने तबाही का मंजर देखा उसकी रूह कांप गई. तबाही के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की धराली गांव पर कुदरत ने कहर बरपा दिया. अचानक बादल फटने से लगभग पूरा गां बह गया. तबाही इतनी भयानक थी कि कई घर, दुकानें और सड़कें पल भर में मिट्टी में समा गईं. गांव का नक्शा ही बदल गया है. हर तरफ सिर्फ मलबा, पानी और बर्बादी नजर आ रही है.
1/6

लोगों को कुछ समझ आता, उससे पहले ही तेज़ बारिश और सैलाब ने गांव को अपनी चपेट में ले लिया. कई परिवारों के घर उजड़ गए. कई लोग लापता हैं और कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, हर कोई डर और सदमे में है. किसी को अब तक अपनों की खबर नहीं है.
2/6

जिन घरों में कल तक चूल्हा जलता था, वहां अब पत्थर और कीचड़ का ढेर पड़ा है. बिजली, मोबाइल नेटवर्क और रास्ते सब ठप हो चुके हैं. राहत बचाव टीम मौके पर तो पहुंची है. लेकिन इलाके की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. गांव पूरी तरह टुकड़ों में बंट चुका है.
Published at : 06 Aug 2025 11:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























