एक्सप्लोरर
भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा रहे मुगल, आखिर क्यों रास आया यह शहर?
In Which City Of India Mughals Lived Most: मुगलों ने लंबे वक्त तक भारत में शासन किया था. इस दौरान उनको सबसे ज्यादा भारत का एक शहर पसंद आया था, चलिए जानें कि ऐसा क्यों था.
पहली बार मुगल 1526 में भारत आए थे. पानीपत की लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल साम्राज्य की नींव रखी थी. इसके बाद उसने भारत के एक शहर को चुना था, तब से लेकर लंबे वक्त तक वह शहर मुगल साम्राज्य का केंद्र और गढ़ रहा था. इसीलिए आज भी उस शहर की पहचान मुगलिया सल्तनत की राजधानी के तौर पर की जाती है. चलिए जानें कि आखिर मुगलों ने उस शहर को क्यों चुना.
1/7

मुगलों के द्वारा चुना गया वह खास शहर आगरा था. आगरा को मुगल शासकों ने अपने साम्राज्य के केंद्र के रूप में खास तौर से अकबर के शासनकाल में 1556-1605 में चुना था. बाबर ने शुरू में आगरा को अपनी राजधानी बनाया था.
2/7

आगरा उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में स्थित था. यह यमुना नदी के किनारे की तरफ स्थित था और इसलिए यह सैन्य व व्यापारिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था.
Published at : 07 Aug 2025 06:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स




























