gochar 2026
ग्रह गोचर वह प्रक्रिया है जब नवग्रह निरंतर अपनी कक्षा में चलते हुए एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. वैदिक ज्योतिष में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि हर ग्रह का गोचर व्यक्ति के जीवन, करियर, संबंधों और मानसिक अवस्था पर गहरा प्रभाव डालता है. गोचर दरअसल वह क्षण होता है जब ब्रह्मांड किसी नए अध्याय का संकेत देता है. उदाहरण के लिए, गुरु (बृहस्पति) का गोचर ज्ञान, विवाह और संतान से जुड़ा होता है, शनि का गोचर कर्म और न्याय से, मंगल का पराक्रम और ऊर्जा से, जबकि चंद्र का गोचर मन की स्थिति से संबंधित माना जाता है. जब ग्रह अपनी उच्च या मित्र राशि में प्रवेश करते हैं, तो शुभ परिणाम देते हैं, और शत्रु या नीच राशि में जाने पर संघर्ष बढ़ा सकते हैं. ग्रह गोचर केवल व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक घटनाओं को भी प्रभावित करते हैं. यही कारण है कि ज्योतिषाचार्य किसी वर्ष या माह की भविष्यवाणी गोचर के आधार पर करते हैं.






















