Youtube: इन सिंपल ट्रिक्स से चुटकियों में बढ़ जाएंगे आपके यूट्यूब Subscribers, जानें टिप्स
YouTube Channel के Subscribers और Videos के व्यूज बढ़ाने के लिए हम इस आर्टिकल में आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं.

YouTube Channel Guide: आप यूट्यूब से पहले से ही परिचित हैं. जैसे ही डिजिटल वर्ल्ड में 4G कनेक्टिविटी ने कदम रखा है, वैसे ही यूट्यूब अपनी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Online Streaming) और वीडियो शेयरिंग (Video Sharing) के लिए काफी पॉपुलर हो गया है. यह विभिन्न वीडियो क्रिएटर्स और आर्टिस्ट के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म है, जिसके जरिए काफी लोगों को एक पहचान मिली है. साथ ही इन लोगों ने यूट्यूब से पैसे कमाना भी शुरू कर दिया है. दुनियाभर के यूटूबर्स इसे अब फुल टाइम एंप्लॉयमेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं. अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने की सोच रहे हैं या आपका पहले से ही चैनल है तो ये आर्टिकल आपके ही लिए है.
सही और अच्छा कंटेंट (Content) चुनना
यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छा और सही कंटेंट का चुनाव करें. ऐसा कंटेंट जिसे लोग देखना और सुनना पसंद करें. अतः एक अच्छे और यूजफुल विषय का चुनाव बहुत जरूरी है. आपको चाहिए कि वीडियो ट्रेंडिंग कंटेंट पर बनाए गए हों या टॉपिक लोगों की समस्या से कनेक्टेड हों या फिर टॉपिक से लोगों का एंटरटेनमेंट होता हो. इससे होगा यह कि लोग आपका कंटेंट ही देखेंगे और साथ ही आपसे जुड़ना भी शुरू कर देंगे.
सही कंटेंट के चुनाव का एक रास्ता यह भी है कि आप दर्शक से कम्यूनिकेट कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं की यूट्यूब में एक कमेंट बॉक्स (Comment Box) होता है जिसके जरिए आप यूजर्स से उनके पसंदीदा टॉपिक्स के बारे में जानकारी या फीडबैक (Feedback) हासिल कर सकते हैं. इससे होगा यह की आपको सही वीडियो बनाने और सही कंटेंट चुनने में मदद मिल जाएगी, साथ ही यह आपको आपके व्यूअर के साथ कनेक्ट भी रखता है.
YouTube Live का इस्तेमाल करें
Subscribers को बढ़ाने के लिए यह एक इफेक्टिव फीचर है. इस फीचर के जरिए आप लोगों से सीधे जुड़ सकते हैं. अतः आप यूट्यूब लाइव से जरूर जुड़ें, लोगों से बात करें और उनके कमेंट्स और सुझाव भी लें. इससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट होंगे और आपके सब्सक्राइबर्स भी इनक्रीज (Increase) होंगे.
YouTube Shorts का यूज करें
लोग शॉर्ट विडियोज को काफी पसंद करते हैं. इसके व्यूअर की संख्या करोड़ों में है. असल में यह साइज में छोटे होते हैं तो लोग आसानी से स्क्रॉल करते हैं और छोटी छोटी क्लिप देखते रहते हैं. अब बात आती है यूट्यूबर्स को इससे कैसे फायदा होता है. दरअसल इन शॉर्ट विडियोज को बनाने में कम समय लगता है और साथ ही ये विडियोज विभिन्न लोगों तक आसानी से पहुंचाए जा सकते है. इस फीचर में काफी सारे क्रिएटर टूल्स भी होते हैं.
Quality Videos और अच्छे Effects का इस्तेमाल करें
वीडियो की क्वालिटी और उसकी एडिटिंग किस तरह आपके सब्सक्राइबर्स को अफेक्ट करती है, चलिए जानते हैं. दरअसल बात यह है कि आप एक अच्छा टॉपिक तो चुन लेते हैं मगर उसकी क्वालिटी अच्छी न होने की वजह से लोग उसे ज्यादा देखना पसंद नहीं करते. इसलिए जरूरी है कि वीडियो को एक अच्छे क्वालिटी वाले कैमरा या मोबाइल से शूट करें और एडिटिंग के वक्त भी अच्छे इफेक्ट्स का यूज करें. इससे लोगों का इंटरेस्ट आपके वीडियो के साथ बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-
Best Android Phone: इस फ़ोन को क्यों कहा जाता है बेस्ट एंड्राइड फ़ोन ? कीमत से लेकर सब कुछ है बेस्ट
Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग
टॉप हेडलाइंस
