एक्सप्लोरर
मानसून के सीजन में नमक और चीनी में आने लगी है नमी, ये है परमानेंट इलाज
इस मौसम में हवा में नमी ज्याद होती है, जिसकी वजह से नमक और चीनी में सीलन आ जाती है, वे आपस में चिपकने लगते हैं और कभी-कभी उनमें फफूंदी या चींटियां भी लग जाती हैं.
मानसून का मौसम ठंडक और सुकून जरूर लाता है, लेकिन साथ ही रसोई में कई परेशानियां भी पैदा करता है. इस मौसम में हवा में नमी ज्याद होती है, जिसकी वजह से नमक और चीनी में सीलन आ जाती है, वे आपस में चिपकने लगते हैं और कभी-कभी उनमें फफूंदी या चींटियां भी लग जाती हैं. इससे न सिर्फ इनका टेस्ट खराब होता है, बल्कि ये हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक हो सकती हैं।लेकिन अगर आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपना लें, तो इन चीजों को बरसात में भी पूरी तरह से साफ, सूखा और ताजा रखा जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि मानसून में नमक और चीनी को नमी से कैसे बचाया जाए, मानसून के सीजन में नमक और चीनी में आने लगी नमी का परमानेंट इलाज क्या है.
1/6

मानसून के सीजन में नमक और चीनी में आने लगी नमी को दूर करने के लिए नमक और चीनी के डिब्बे में दालचीनी के टुकड़े रखें. दालचीनी न सिर्फ एक खुशबूदार मसाला है, बल्कि यह नमी को भी सोखने का काम करती है.आप बस 2–3 टुकड़े दालचीनी के नमक या चीनी के डिब्बे में डाल दें. यह नमी को खींच लेगी और इसमें हल्की-सी स्मेल भी आ जाएगी.
2/6

मानसून के सीजन में नमक और चीनी में आने वाली नमी को रोकने के लिए लौंग का भी यूज कर सकते हैं. 3–4 लौंग चीनी और नमक के डिब्बे में डालने से नमी कम होती है और चींटियां भी नहीं लगती हैं. आप चाहें तो लौंग को कपड़े में बांधकर भी रख सकते हैं.
Published at : 25 Jul 2025 08:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड

























