Delhi University News: डीयू में अब फिर मिलेगा तलवारबाजी में एडमिशन, तीन साल बाद हुई स्पोर्ट्स कोटा में इस खेल की वापसी
DU Fencing Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत फिर से तलवारबाजी में एडमिशन मिलेगा. तीन साल पहले ये व्यवस्था खत्म कर दी गई थी जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है.

Delhi University Fencing Admissions 2022 Under Sports Quota: साल 2019 में स्पोर्ट्स कोटा से फेंसिंग यानी तलवारबाजी को हटाने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) इसे फिर से वापस ला रही है. इसे खेल के तहत स्पोर्ट्स कोटा (Delhi University Sports Quota Admission 2022) में इस साल यानी साल 2022-23 से फिर से एडमिशन दिए जाएंगे. इस कोर्स को री-इंट्रोड्यूज किया जा रहा है. तीरंदाजी के बाद ये दूसरा भारतीय खेल होगा जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन (DU Sports Quota Admission) मिलेगा. बता दें कि साल 2019 में डीयू ने करीब दस स्पोर्ट्स कोटा से हटा दिए थे. इनके तहत स्पोर्ट्स कोटा में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते थे.
इस वजह से बदला फैसला –
टीओआई कि रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में भवानी देवी के प्रदर्शन को देखने के बाद यूनिवर्सिटी ने स्पोर्ट्स कोटा में इस खेल की वापसी का विचार किया था. भवानी देवी इस कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली अकेली कैंडिडेट थी.
क्या कहना है अधिकारियों का –
इस बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के अनिल कुमार कलकल का कहना है कि भवानी देवी ने टोक्यो ओलंपिक्स में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया. ये देखकर विश्वविद्यालय ने विचार किया कि इस खेल की वापसी होनी चाहिए.
बहुत सुविधाओं की भी नहीं जरूरत –
काउंसिल का कहना है कि इस खेल के लिए किसी विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही प्रैक्टिस कर लेते हैं. यहां ट्रायल्स का भी आयोजन किया जाता है. इस बारे में जब काउंसिल ने फेंसिंग एसोसिएशन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बहुत से स्कूल इस खेल को सिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

