एक्सप्लोरर
लुधियाना पश्चिम और विसावदर में AAP की जीत पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, 'दोनों जगह कांग्रेस...'
Ludhiana West Election Result 2025: पंजाब के लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसावदर उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत दर्ज की. इसपर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी.
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई.
1/6

उन्होंने कहा, ''गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया. दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है.''
2/6

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज़्यादा वोट दिया है. गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है.''
3/6

उन्होंने कहा, ''दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं. इन दोनों का एक ही मकसद था -“आप” को हराना. लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया.''
4/6

विसावदर में आप के गोपाल इटालिया ने बीजेपी के किरीट पटेल को 17554 वोटों से हराया. इटालिया को 75942 वोट मिले. पटेल को 58388 वोट मिले. कांग्रेस के नितिन रणपरिया को 5501 वोट मिले.
5/6

आप ने गुजरात के कडी सीट से भी उम्मीदवार उतारे थे. यहां पार्टी को झटका लगा है. बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्हें 99742 वोट मिले. कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 60290 वोट मिले. वहीं आप के जगदीश चावड़ा को 3090 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
6/6

लुधियाना पश्चिम सीट से संजीव अरोड़ा ने 10637 वोटों से जीत हासिल की. अरोड़ा को 35179 वोट मिले. कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 24542 वोट मिले. वहीं बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20323 वोट मिले. अकाली दल के परोपकार सिंह को 8203 वोट मिले.
Published at : 23 Jun 2025 02:46 PM (IST)
और देखें























