Bihar Weather Today: आज से बिगड़ेगा मौसम! बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
Bihar Weather Update: आज से दक्षिण बिहार में मॉनसून सक्रिय हो गया है. गया, नवादा, रोहतास समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. कई जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है.

Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून अब पूरे जोर पर है. पिछले 10 दिनों से राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. सोमवार (30 जून, 2025) से दक्षिण बिहार में मॉनसून सक्रिय हो रहा है. इसको लेकर गया, नवादा, रोहतास और औरंगाबाद समेत 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, सोमवार से दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में तेज बारिश होगी. इनमें से 12 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं कई जिलों में वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान है.
इन जिलों में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
मौसम विभाग ने जिन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वे जिले हैं-
बहुत ज्यादा बारिश संभावित: गया, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद, बांका
भारी बारिश की संभावना: कैमूर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, जमुई
उत्तर बिहार में मध्यम बारिश के आसार
दूसरी ओर दक्षिण बिहार के अलावा उत्तर बिहार के पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. पटना, भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया में भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
रविवार को कहां-कहां हुई कितनी बारिश?
बीते रविवार की बात की जाए तो बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. हालांकि कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई. नीचे लिस्ट देखें किस जिले में कितनी बारिश हुई है.
रोहतास | 48.6 मिमी |
औरंगाबाद | 45.4 मिमी |
बक्सर | 34.4 मिमी |
गया | 28.0 मिमी |
नालंदा | 27.4 मिमी |
अरवल | 16.6 मिमी |
गोपालगंज | 15.2 मिमी |
भोजपुर | 14.4 मिमी |
सीवान | 9.8 मिमी |
पटना (बाढ़) | 8.6 मिमी |
लखीसराय | 8.4 मिमी |
इसके अलावा दोपहर बाद समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, मधुबनी, वैशाली और सारण जिलों में भी बारिश दर्ज की गई.
बारिश से तापमान में हल्की गिरावट
बारिश के बावजूद तापमान में बड़ा अंतर नहीं देखा गया. रविवार को सबसे अधिक तापमान बेगूसराय में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान अरवल में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है. विशेष रूप से किसानों, बच्चों और वृद्धों से अपील की गई है कि वे खुले में न जाएं, पेड़ों के नीचे न खड़े हों और बिजली गिरने के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहें.
टॉप हेडलाइंस

