'हम दिल से कोशिश नहीं करते...', CWC बैठक में राहुल-सोनिया के सामने खरगे ने गिनाईं कांग्रेस नेताओं की खामियां
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि किसी भी संस्था को आगे बढ़ाने के लिए आचार, विचार और उसके प्रचार की जरूरत होती है. वक्फ कानून पर उन्होंने केंद्र को घेरा.

Mallikarjun Kharge in CWC Meeting: अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के भीतर की खामियों पर भी चर्चा की. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कोई किसी संस्था को आगे बढ़ना है तो उसे तीन विचारों की आवश्यकता है. आपके पास विचार, आचार और प्रचार होना चाहिए. हमारे पास विचार तो हैं, लेकिन हम उसे आचरण में लाने की कोशिश पूरे दिल से नहीं करते हैं."
विचारों का प्रचार करें- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "संस्था को आगे बढ़ाने के लिए आचार और विचार होने के बाद प्रचार की आवश्यकता है. अगर आपके पास अच्छे विचार है, आपका आचरण भी अच्छा है और अगर उसका प्रचार नहीं हुआ को क्या फायदा. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक बड़ी यात्रा निकाली. उसमें बहुत बड़ी मेहनत थी, लेकिन उसको आगे जाने वाले लोग अगर नहीं हैं तो वो विचारधारा वहीं पर फेल हो जाती है. इसलिए मैं चाहता हूं कि यहां पर जो आये हैं, वो कांग्रेस के विचारों को आगे बढ़ाने की कोशिश करें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने चेताया
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "किसी भी संगठन के पास और तीन विचार होने चाहिए. पहला- मनुष्य बल, दूसरा- मानसिक बल, तीसरा- आर्थिक बल. अब आर्थिक बल तो हमारे पास कम है, लेकिन मनुष्य और मानसिक बल हमारे पास ज्यादा है. अगर मानसिक बल को आगे लेकर नहीं गए, तो आप खत्म हो जाते हैं."
वक्फ कानून पर क्या बोले खरगे?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा, "वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस ने अभी प्रस्ताव पास किया है. मुस्लिमों, ईसाइयों और अल्पसंख्यों के साथ कांग्रेस पार्टी सदा के लिए खड़ी है. हम आपके लिए लड़ रहे हैं. हम इस कानून के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में लड़े. हमने बीजेपी की शक्ति को कमजोर किया."
ये भी पढ़ें : वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में आज फिर बवाल, जाम हटाने गई पुलिस पर हमला; 5 उपद्रवी हिरासत में