मिजोरम ने ऐसा क्या कर दिखाया, जो कोई दूसरा राज्य नहीं कर पाया?
Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: abplive ai
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है
Image Source: abplive ai
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य को इसका प्रमाण पत्र सौंपा
Image Source: abplive ai
नव साक्षरता मिशन के तहत 97% साक्षरता हासिल करने पर किसी भी राज्य को पूर्ण साक्षर घोषित किया जाता है
Image Source: abplive ai
उल्लास नाम से साक्षरता मिशन चलाया गया था जिससे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिली
Image Source: abplive ai
2011 की जनगणना में मिजोरम की आबादी 19.80 लाख थी
Image Source: abplive ai
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भी 2024 में पूर्ण साक्षरता लक्ष्य को हासिल कर चुका है
Image Source: abplive ai
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार 2011 में हुई जनगणना में देश की साक्षरता दर 79.04 प्रतिशत थी
Image Source: abplive ai
CMO ने X पर पोस्ट किया कि हम निरंतर शिक्षा, डिजिटल पहुंच और व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से साक्षरता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं
Image Source: abplive ai
उन्होंने कहा सभी मिजो लोगों के लिए डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता कौशल रखें