Flight Emergency Row: Pakistan की नापाक हरकत, मुसीबत में फंसी IndiGo फ्लाइट की 'नो एंट्री'
दिल्ली-श्रीनगर IndiGo फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसने पर पायलट ने Lahore ATC से पाकिस्तानी Airspace इस्तेमाल करने की इजाज़त मांगी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. DGCA के अनुसार, विमान में 220 लोग सवार थे और यह घटना 21 मई को हुई जब विमान Pathankot के पास था. इस घटना के साथ ही, 1991 के एक पुराने भारत-पाकिस्तान समझौते पर भी सियासी बहस छिड़ गई है, जिसमें BJP सांसद Nishikant Dubey और Congress नेता Rahul Gandhi आमने-सामने हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने पर इमरान खान ने कहा, 'जिस मुल्क में जंगल का कानून हो तो उसके अंदर चीफ मार्शल नहीं फिर बादशाह सलामत का खिताब होना चाहिए.' मुनीर पर अपने खिलाफ उठती आवाजों को दबाने और बलूचिस्तान जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर में अशांति फैलाने के आरोप हैं. इसी बीच, भारत में 1991 के भारत-पाकिस्तान सैन्य समझौते को लेकर भी राजनीतिक बहस जारी है.






































