पूर्व क्रिकेटर बना ठग, खुद को CM का OSD बताकर किया कांड

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: PEXELS

आंध्र प्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का निजी सचिव और ओएसडी बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

Image Source: PTI

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने आरोपी बी नागराजू को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से गिरफ्तार किया है

Image Source: PEXELS

उसने इस पहचान का इस्तेमाल धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजने के लिए किया

Image Source: PEXELS

साथ ही देश भर में कई कंपनी प्रमुखों को वित्तीय मदद मांगने के लिए व्हाट्सएप कॉल करने के लिए किया

Image Source: PEXELS

जांच में पता चला कि नागराजू कम से कम 29 आपराधिक मामलों में वांछित है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी लंबित है

Image Source: PEXELS

पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है और जांच शुरू कर दी है

Image Source: PEXELS

पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर को मुख्यमंत्री के ओएसडी से एक व्यक्ति ने फर्जी मेल आईडी और व्हाट्सएप कॉल के बारे में शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया

Image Source: PEXELS

पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे सरकारी अधिकारियों के नाम से मिले मैसेज या ईमेल पर भरोसा न करें

Image Source: PEXELS