इमरजेंसी होने पर खोजते न फिरें अलग-अलग नंबर, सिर्फ ये 3 नंबर डायल कर मिलेगी हर सुविधा, सभी को हों पता
पुलिस की मदद चाहिए हो या फिर एंबुलेंस या अग्निशमन सेवा, किसी भी इमरजेंसी के लिए आप अलग-अलग नंबर के बजाय डायल करें सिर्फ 112. इस नंबर पर आपको ऑन द स्पॉट इमरजेंसी सेवा मिलेगी

Dial Emergency Number: हम सभी को कभी न कभी इमरजेंसी नंबर की जरूरत पड़ सकती है. इमरजेंसी नंबर के बारे में सभी को ज्ञान होना जरूरी है. घर परिवार में भी बड़े लोगों को बच्चों को इस विषय में जरूर जागरूक करना चाहिए और घर पर इमरजेंसी नंबर की सूची जरूर लगानी चाहिए. आपात स्थिति किसी भी वक्त या किसी भी समय आ सकती है. इस स्थिति में इमरजेंसी नंबर को याद रखना मुश्किल होता है.
देशभर में इमरजेंसी सेवाओं के लिए कई नंबर मौजूद हैं. अगर आपको एंबुलेंस की सेवा चाहिए तो उसके लिए अलग नंबर है. वहीं,अगर पुलिस या फायर से जुड़ी कोई सेवा चाहिए तो उसके लिए अलग-अलग नंबर बनाए गए हैं. अलग-अलग नंबर होने की वजह से कई बार लोग इन्हें याद नहीं रख पाते या कई बार दूसरे नंबर पर मदद के लिए गुहार लगाते रहते हैं. इसके चलते उन्हें कई बार अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. यदि सही समय पर इमरजेंसी सेवा व्यक्ति को मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है.
पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए एक अलग-अलग नंबर सरकार द्वारा बनाया गया था. अलग-अलग नंबर होने की वजह से लोगों को तो तकलीफ आती ही थी साथ ही सरकार का ज्यादा पैसा भी खर्च होता था. देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 'एक देश एक आपातकालीन नंबर' लॉन्च किया है. आप लोग सिर्फ तीन डिजिट यानी 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह नंबर 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 24*7 उपलब्ध है. 112 नंबर डायल करके लोग फायर ब्रिगेड, पुलिस, मेडिकल अन्य आदि की सुविधा ऑन द स्पॉट ले सकते हैं.
क्यों पड़ी 112 की जरूरत
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वैसे पहले से देश में 100 नंबर मौजूद है. लेकिन, इसके बावजूद सरकार ने 112 नंबर को देशभर में शुरू किया. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि अमेरिका, कनाडा, यूरोप आदि देशों में आपातकालीन सेवा के लिए 112 नंबर यूज किया जाता है. ज्यादातर मोबाइल फोन में भी 112 नंबर इमरजेंसी कॉल के लिए फीड किया गया है. ऐसे में ट्राई(TRAI) ने 2015 में 112 नंबर को इमरजेंसी कॉल के लिए अधिकृत किया था.
न हो नेटवर्क लेकिन फिर भी लगेगा कॉल
देशभर में आप कहीं भी चले जाइए, फिर चाहे आप किसी दुर्गम पहाड़ी पर हो या किसी रेगिस्तान में जहां नेटवर्क न आते हो, यहां पर भी आप 112 पर कॉल करके इमरजेंसी सुविधा का लाभ पा सकते हैं. यह नंबर बिना नेटवर्क के भी काम करता है और बिल्कुल फ्री है. इसके साथ ही आप इस नंबर पर अंग्रेजी, हिंदी या अपनी राज्य के भाषा के अनुसार भी बात कर सकते हैं.