एक्सप्लोरर
Winter Fashion Tips: विंटर में स्वेटर और जींस के साथ क्राप टॉप ऐसे करें स्टाइल, जानिए इस Winter का ट्रेंडिग फैशन
ठंड हो या गर्मी खासकर लड़कियों में इस बात की बहुत एक्साइटमेंट होती है कि क्या पहनना है? इस विंटर स्वेटर और जींस के साथ क्रॉप टॉप इस तरह करें स्टाइल.
विंटर में कैसे करें क्रॉप टॉप स्टाइल
1/5

विंटर की हल्की शुरुआत हो चुकी है. क्रॉप टॉप ऐसी आउटफिट्स है जो गर्मी से लेकर ठंड तक दोनों सीजन में आप बेहद स्टाइलिश तरीके से पहन सकते हैं. क्योंकि ठंड ने दस्तक दे दी है इसलिए आज हम बात करेंगे कि इस विंटर आप अपने क्रॉप टॉप का इस्तेमाल जींस और स्वेटर या लॉन्ग कोट के साथ कैसे कर सकते हैं? क्रॉप टॉप एक मल्टीपर्पज आउटफिट है, जिसे हर उम्र 25, 45 या 65 हर उम्र की लड़कियां या महिलाएं अलग तरीकों से कई आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं. हाइ वेस्ट के साथ क्राप टॉप और उसके साथ शॉर्ट कोट का भी यूज कर सकते हैं. साथ ही एक बेल्ट पहन सकते हैं.जो आपके पूरे लुक की खूबसूरती को बढ़ा देगा.
2/5

क्रॉप टॉप हर उम्र 25, 45 या 65 हर उम्र की लड़कियां या महिलाएं अलग तरीकों से कई आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं. गर्मी में तो आप आराम से जींस, स्कर्ट, शॉर्ट्स,ट्राउजर्स या पलाजो के साथ कैरी कर सकती हैं लेकिन सवाल है ठंड में बिना कुछ भी एक्सपोज किए किस तरह से अपने क्रॉप टॉप को कैरी करें. ओवरएक्सपोज़्ड महसूस किए बिना क्रॉप टॉप पहनने का तरीका. हाइ वेस्ट स्कर्ट के साथ क्राप टॉप का इ्स्तेमाल कर सकते हैं. यह आउटफिट्स काफी ज्यादा एट्रेक्टिव लगता है. इसके साथ आप लॉन्ग बूट और जैकेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
Published at : 14 Nov 2022 11:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























