Third Sawan Somwar 2025 Live: तीसरा सावन सोमवार आज, जानें शिव पूजा का मुहूर्त, विधि, मंत्र
Sawan 3rd Somwar 2025 Puja Muhurat Live: सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को है. इस दिन शिव और गणेश जी की पूजा का खास संयोग बन रहा है ऐसे में पूजा का विशेष लाभ मिलेगा.
LIVE

Background
Sawan 3rd Somwar 2025 Live: सावन का महीना चल रहा है. 28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है. श्रावण सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से की जाती है. कहते हैं सोमवार के दिन व्रत धारण कर महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं.
उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पंचांग के अनुसार, सावन के तीसरे सोमवार पर विनायक चतुर्थी का संयोग बन रहा है. ऐसे में पिता-पुत्र यानी शिव गणेश जी की पूजा का खास संयोग बनेगा. सावन सोमवार के व्रत से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, ग्रह दोष शांत होते हैं, और पारिवारिक सुख-शांति प्राप्त होती है.
सावन का तीसरा सोमवार है खास
सावन के तीसरे सोमवार को सावन विनायक चतुर्थी है. इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन मंगल भी कन्या राशि में गोचर करेंगे जो बुध की राशि है. इस दिन त्रिनेत्रधारी के तीन स्वरूपों की पूजा करना शुभ फलदायी होगा. शिव, सदाशिव और महासदाशिव की पूजा करने का महत्व है.
सावन सोमवार पूजा के लाभ
- सावन सोमवार पर शिव पूजा और व्रत करने से बीमारियां दूर होने लगती हैं. मनोकामना पूरी होती है.
- पद-प्रतिष्ठा और उम्र भी बढ़ती है। इस संयोग में किया गया दान कई गुना पुण्य देने वाला होता है जिससे जाने-अनजाने हुए हर तरह के पाप भी खत्म होते हैं.
- कुंडली के ग्रह दोषों का शमन होता है.
- नौकरी, व्यापार और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.
- मानसिक शांति, आत्मविश्वास और आध्यात्मिक बल में वृद्धि होती है.
सावन के तीसरे सोमवार ऐसे करें पूजा
सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. सुबह भगवान शिव की षोडोपचार विधि से पूजा करने के बाद शाम में प्रदोष काल मुहूर्त पर घर या मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें. व्रत कथा पढ़ें या सुनें और शिवजी की आरती करें.दान दें. अगले दिन व्रत का पारण करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Sawan Somwar: सावन का आखिरी सोमवार कब
इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवार व्रत पड़ेंगे, जिसमें आखिरी सावन सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025 को रखा जाएगा.
Sawan Somwar Wishes: सावन सोमवार शुभकामना
बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वाही तो शिव है.
शिव जी की कृपा आप पर बनी रहे
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















