दुनिया के इस देश में हर साल होती है युद्ध वाली मॉक ड्रिल, हर घर के पास बने होते हैं बंकर
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बना हुआ है. भारत ने सीमावर्ती इलाकों के लोगों को सुरक्षित बंकरों में भेज दिया है. चलिए आपको उस देश के बारे में बताते हैं जहां हर घर में बंकर है.

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को देखते हुए 7 मई को देशभर के 244 जिलों में केंद्र सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराने का एलान किया था, हालांकि, उसी दिन 7 मई बुधवार की रात को भारत की तरफ से पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया गया. ऐसे में चलिए आपको उस देश के बारे में बताते हैं जहां हर साल युद्ध वाली मॉक ड्रिल होती रहती है और वहां हर घर में बंकर बना हुआ है.
स्विटजरलैंड
स्विटजरलैंड मध्य यूरोप में स्थित एक खूबसूरत और काफी विकसित देश है, जो प्राकृतिक सुंदरता, घड़ियों, चॉकलेट, न्यूट्रल विदेश नीति और बैंकिंग सिस्टम के चलते दुनियाभर में एक अलग स्थान रखता है. हर साल यहां बड़ी संख्या में विदेशी घूमने जाते हैं. यह देश बहुत दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देता. हालांकि, सबसे ज्यादा बंकर के मामले में यह देश सबसे आगे है, यहां लगभग हर घर में बंकर देखने को मिलता है.
शीत युद्ध के बाद बनाए गए थे बंकर
दरअसल, शीत युद्ध के बाद यूरोपीय देशों में किसी भी तरह के हमले से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर बंकर का निर्माण करवाया गया था, जिसमें स्विटजरलैंड सबसे आगे है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे 3 सालों से युद्ध को देखते हुए भी यहां नए बंकर बनाए जा रहे हैं और पुराने बंकरों की स्थिति को सुधारा जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो स्विटजरलैंड अपने लोगों को सुरक्षित रख सके.
हर साल होती है मॉक ड्रिल
स्विटजरलैंड की सेना हर साल दूसरे देशों की सेनाओं के साथ युद्ध का अभ्यास करती रहती है और अपने नागरिकों को युद्ध के दौरान सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनिंग देती रहती है. सिर्फ स्विटजरलैंड ही नहीं यूरोप में ऐसे कई देश हैं जहां बंकर बनाने के साथ नागरिकों को कैसे युद्ध के समय बचना है इसकी जानकारी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें- क्या चीन के पास हैं राफेल को टक्कर देने वाले फाइटर जेट? ये रहा जवाब

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL