दिल्ली के लोग सावधान! इस सड़क से गुजरे तो देना पड़ेगा टोल, जानें एक बार में कितनी कटती है जेब?
दिल्ली में एक नई सड़क पर सफर करना अब महंगा हो गया है. यहां लोगों को अपनी ही शहर की यात्रा के दौरान टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है. जानें किस जगह है यह सड़क और कितना देना होगा टोल.

जब कोई वाहन लेकर एक राज्य से दूसरे राज्य जाता है. तो वहां से गुजरने के दौरान टोल टैक्स चुकाना आम बात है. लेकिन सोचिए अगर आप अपने ही शहर में सफर कर रहे हों और वहां भी आपको टोल देना पड़े तो कैसा लगेगा? दिल्ली में ऐसा ही हो रहा है. नॉर्थ और बाहरी दिल्ली से साउथ-वेस्ट दिल्ली के द्वारका, एयरपोर्ट और गुड़गांव की कनेक्टिविटी अब आसान हो गई है,
लेकिन UER-2 पर टोल लगने से दिल्लीवालों की जेब ढीली हो रही है. कई लोग इसे शहर के भीतर सफर को महंगा बनाने वाला फैसला मान रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है यह सड़क और यहां टोल देने पर कितनी रकम कटती है.
इस सड़क पर देना पड़ रहा टोल
दिल्ली में बक्करवाला गांव के पास UER-2 पर मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा बना है. और यही लोगों की परेशानी का सबब है. यह राजधानी का पहला ऐसा टोल है. जहां अपने ही शहर में सफर करने वालों को टैक्स चुकाना पड़ रहा है. जो लोग दिल्ली से सीधे गुड़गांव जाना चाहते हैं. पश्चिमी दिल्ली में मुंडका, नजफगढ़, बक्करवाला, द्वारका के इलाकों से जाने वालों और IGI एयरपोर्ट की तरफ जाने वालों तो साथ ही दिल्ली के अंदर ट्रांजिट करने वालों को इससे गुजरते वक्त टोल चुकाना होगा. जो लोग इस प्लाजा से सिर्फ एक बार गुजरेंगे उनमें कार चालकों 235 रुपये चुकाने होंगे. तो वहीं आने-जाने पर 350 रुपये टोल चुकाना होगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 6.52 लाख राशन कार्ड धारकों का कटने वाला है नाम, जानें इन्हें क्यों नहीं मिलेगा अनाज?
वाहनों के हिसाब से लगेगा अलग-अलग टोल
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II यानी यूईआर-2 पर मुंडका–बक्करवाला टोल प्लाजा पर वाहनों के हिसाब से अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. कार, जीप, वैन या और हल्के मोटर वाहनों को सिंगल जर्नी के लिए 235 रुपये, एक दिन के भीतर आने-जाने पर 350 रुपये और मंथली पास के लिए 7765 रुपये देने होंगे. जिले के कॉमर्शियल वाहनों पर 115 रुपये टोल तय है. वहीं हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए सिंगल जर्नी किराया 375 रुपये.
यह भी पढ़ें: GST कटौती के बाद कितना सस्ता होगा स्टूडियो अपार्टमेंट? देख लीजिए पूरी डिटेल
एक दिन में सफर पर 565 रुपये और मंथली पास के लिए 12545 रुपये खर्च करने होंगे. दो एक्सल वाली बस या ट्रक को सिंगल जर्नी के लिए 790 रुपये और रिटर्न के लिए 1185 रुपये देने होंगे. जबकि मंथली मासिक पास 26285 रुपये का रखा गया है. तीन एक्सल वाले कमर्शियल वाहनों को सिंगल जर्नी के लिए 860 रुपये, रिटर्न पर 1290 रुपये और मंथली पास के लिए 28675 रुपये चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में कैसे बन सकते हैं जीविका दीदी, इन्हें कितना पैसा देती है सरकार?
Source: IOCL






















