Nikki Murder Case: 'न्याय के बदले न्याय, खून के बदले खून चाहिए' निक्की मर्डर केस पर बोलीं मृतका की मां
Nikki Murder Case: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 21 अगस्त को दहेज की मांग को लेकर पति और उसके घरवालों ने निक्की को जलाकर मौत के हवाले कर दिया था. वहीं अब निक्की की मां और छोटे बेटे का बयान सामने आया है.

ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर दहेज के लालच में निक्की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को तीसरे और चौथे आरोपी जेठ रोहित भाटी और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन और सास दया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं अब निक्की की मां का बयान सामने आया है.
मीडिया से बात करते हुए निक्की की मां ने बेटी की हत्या पर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. बता दें निक्की की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है. बता दें 21 अगस्त को ससुराल वालों और निक्की की पति ने मिलकर उसकी पिटाई और उसे जिंदा जलाकर मार डाला था.
निक्की मां ने की ये मांग
वहीं अब परिजनों की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं और बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मृतका निक्की की मां ने मीडिया से बातचीत में प्रशासन से इंसाफ मांगा है. निक्की की मां ने कहा कि उन लोगों ने हमारी बेटी को जलाकर मारा है न हमारा चूल्हा चला है न ही उनका चलने देंगे खून के खून के बदले खून चाहिए.
निक्की की मां वसुंधरा ने आगे कहा इस मामले में प्रशासन अगर कुछ करता है तो ठीक है वरना हम खुद कर लेंगे. उन्होंने आगे कहा पूरा गांव पूरा समाज आज हमारे साथ है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि निक्की आकर बताती थी तो समाज के लोग समझाते थे कि यह होता है घर को चलाओ. उनका कहना है कि घर चलाते-चलाते आज हमने बिटिया खो दी है.
वहीं एक बार फिर निक्की की मां वसुंधरा ने दोहराते हुए कहा कि न्याय के बदले न्याय चाहिए, खून के बदले खून चाहिए प्रशासन अगर कुछ करता है तो ठीक नहीं तो हम सब समाज के लोग उन लोगों का करने के लिए तैयार हैं.
निक्की के छोटे बेटे का वीडियो वायरल
इसी बीच निक्की के छोटे बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है जिसमें वह साफतौर पर कह रहा है कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा है. बेटे का कहना है कि पहले मां के ऊपर कुछ डाला फिर उनको चांटा मारा उसके बाद लाइटर से आग लगा दी थी.
वहीं निक्की के परिजन सैकड़ों गांव वालों के साथ कोतवाली पहुंचे हैं जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों के हाथों में जस्टिस फॉर निक्की बहन की तख्ती और बैनर भी नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली प्रभारी के कक्ष में घुसकर नारेबाजी की है.
Source: IOCL





















