War 2 Collection Day 13: 'वॉर 2' फ्लॉप होती दिख रही, फिर भी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को दे सकती है मात, जानें कमाई
War 2 Box Office Collection Day 13: 'वॉर 2' की कमाई घटती जा रही फिर भी ऋतिक रोशन की ही एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने से चंद कदम दूरी पर है स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म.

'वॉर 2' को बॉक्स ऑफिस पर आज 13 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट दिख रही है. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स में आई इससे पहले की 5 फिल्मों में से किसी की भी कमाई के आसपास नहीं पहुंच पाई है.
फिल्म का बजट बहुत ज्यादा होने की वजह से फिल्म अब भी हिट के टैग के कोसों दूर है. इसके बावजूद 'वॉर 2' ऋतिक रोशन की ही दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म की कमाई के आसपास पहुंच चुकी है. तो चलिए पहले फिल्म की कमाई जानते हैं फिर जानेंगे वो मौका जो फिल्म के पास अब भी है.
'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में सैक्निल्क के मुताबिक, 204.25 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को 8 दिनों का एक्सटेंडेड वीक का फायदा भी मिला क्योंकि इसे शुक्रवार के बजाय गुरुवार को रिलीज किया गया.
इसके बाद 9वें, 10वें और 11वें दिन फिल्म ने 4 करोड़, 6.85 करोड़ और 7.25 करोड़ कमाए. 12वें दिन फिल्म की कमाई 2.15 करोड़ रही. वहीं आज यानी 13वें दिन 10:15 बजे तक इसने 2.75 करोड़ कमाते हुए टोटल 227.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'वॉर 2' तोड़ सकती है ऋतिक की 'कृष 3' का रिकॉर्ड
- फिल्म को 450 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म अब तक इंडिया में इसका आधा हिस्सा ही निकाल पाई है. इसके बावजूद ये ऋतिक की ही 2013 में आई 'कृष 3' के लाइफटाइम कलेक्शन से थोड़ी ही दूर बची है.
- सैक्निल्क के मुताबिक, 94 करोड़ के बजट में बनी ब्लॉकबस्टर 'कृष 3' ने इंडिया में 244.05 करोड़ कमाए थे और अब 'वॉर 2' इससे थोड़ी सी ही पीछे रह गई है.
- अगर आने वाले दिनों में 'वॉर 2' ने सिर्फ 18 करोड़ और कमा लिए तो ये 'कृष 3' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हालांकि, ये मौका फिल्म भुना पाती है या नहीं, ये तो इस हफ्ते में कन्फर्म हो जाएगा.
View this post on Instagram
'वॉर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स से सजी इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 12 दिनों में वर्ल्डवाइड 343.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Source: IOCL























