दिव्या भारती को लेकर पहलाज निहलानी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'मेरी छाती पर आकर बैठ गई थी'
Pahlaj Nihalani On Divya Bharti: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा दिव्या भारती बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं. फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने एक्ट्रेस को लेकर खुलासा किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की खूबसूरती के लोग दीवाने थे. उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है. वो बहुत जल्द ही इस दुनिया को छोड़कर चली गई थीं. दिव्या भारती का 19 साल की उम्र में निधन हो गया था जिसके बाद फैंस से लेकर पूरा बॉलीवुड तक शॉक्ड रह गया था. फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती के साथ फिल्म शोला और शबनम में काम किया था. उन्होंने दिव्या की मौत के बारे में बताया. साथ ही कहा कि दिव्या की मौत के बाद सबसे पहले हॉस्पिटल पहुंचने वाले वो पहले शख्स थे.
पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती के बारे में पिंकविला से खास बातचीत की. उन्होंने उस रात के बारे में बताया जब दिव्या का निधन हुआ था. उन्होंने कहा- 'वो पूरी तरह से अकेली थी. उस समय कोई वहां नहीं था. उस वक्त कोई नहीं जानता था कि क्या हुआ है. उनका परिवार भी अस्पताल नहीं पहुंचा था. जैसे ही मुझे पता चला, मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा.'
कैसे की शोला और शबनम में कास्टिंग
पहलाज निहलानी से जब दिव्या भारती की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'म्यूजिशियन जतिन पंडित ने उन्हें दिव्या से मिलवाया था. पहली बार नें दिव्या की फोटोज देखकर मैं इंप्रेस नहीं हुआ था. फोटोज में उनका चेहरा बहुत भारी लग रहा था. फिर उन्होंने दिव्या को वजन कम करने की सलाह दी. बाद में जब दोबारा दिव्या को फिल्म सिटी बुलाया तो शोला और शबनम की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. अब वो ठीक लग रही थी तो मैंने कहा कल से शूटिंग शुरू कर सकती हैं.'
मेरी छाती पर आकर बैठ गई
पहलाज निहलानी ने दिव्या की डेडिकेशन की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'एक बार शूटिंग के दौरान उनके पैर में कील चुभ गई थी. जिसकी वजह से अगले दिन की शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी. मगर दिव्या ने काम करने की जिद की. रात को 3 बजे कील चुभने के बाद भी वो सुबह 6 बजे गाने की शूटिंग के लिए तैयार थी. जब पहलाज ने दिव्या को आराम करने के लिए कहा तो उसने मेरे होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया और मेरी छाती पर आकर बैठ गई और कहा उठो. मेरी पत्नी सो रही थीं. उन्होंने पूछा- ये लड़की कौन है? '
ये भी पढ़ें: '30 सालों में मुझे ऐसा नहीं सिखाया', फराह खान के कुक दिलीप का डांस देख बोले शाहरुख खान
Source: IOCL























