Bhojpuri Video Song: सुपरस्टार Amitabh Bachchan के गाने 'खइके पान बनारस वाला' का Ritesh Pandey ने बनाया रीमेक, देखें वीडियो
Ritesh Pandey Song: धमाकेदार गाना 'खइके पान बनारस वाला' (Khaike Pan Banaras Wala) रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों और उनके फैंस के बीच धमाल मचा रखा है.

Bhojpuri Song Video: भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अक्सर अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाए रहते हैं. उनका अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. अभिनेता के गानों के वीडियो पर भारी संख्या में व्यूज और कमेंट हमेशा देखने को मिलते हैं. उनके फैंस को उनके गानों का काफी इंजतार रहता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'खइके पान बनारस वाला' (Khaike Pan Banaras Wala) रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों और उनके फैंस के बीच धमाल मचा रखा है.
बता दें कि रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का ये गाना बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस वाला' का भोजपुरी रीमेक है. गाने में रितेश पांडे संग एक्ट्रेस श्वेता महारा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
गाने में रितेश पांडे का दमदार अंदाज और श्वेता महारा का दिलकश डांस दर्शकों को बेहद भा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी ने चार चांद लगा दिये हैं और दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने के वीडियो पर लोगों की पॉजिटीव प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. रिलीज होते ही ये गाना दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. अब तक इस गाने पर यूट्यूब पर 2,969,281 इतने व्यूज आ चुके हैं. इससे आप अंदाजा लगे सकते हैं कि सॉन्ग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
फैंस और दर्शक कमेंट कर गाने की और दोनों अभिनेताओं की साथ में जमकर सराहना कर रहे हैं. वहीं, अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद रितेश पांडे ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. वहीं गाने के लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं और इसको डायरेक्ट संजू गुंजन की टीम ने किया है. गाने को सुनने के बाद आपका मन भी झूम उठेगा.
ये भी पढ़ें:
Haryanvi Song: जानिए, यूट्यूब पर क्यों इतना पसंद किया जा रहा Sapna Choudhary का ये गाना
टॉप हेडलाइंस

