2025 में कितनी अमीर हैं काजोल? इन 5 रॉयल प्रॉपर्टीज़ पर उड़ाए करोड़ों, दूसरी सबसे महंगी चीज़ पर खर्च होता है 12.5% इनकम
Kajol Expensive Properties: काजोल बेशुमार दौलत की मालकिन हैं और क्वीन साइज लाइफ जीती है. चलिए यहां जानते हैं काजोल की मोस्ट एक्पेंसिव प्रॉपर्टीज कौन सी हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.

काजोल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने 30 सालों के करियर में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है., हाल ही में काजोल की फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई थी. इस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में काजोल की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने ओटीटी पर ‘सरजमीन’ से दस्तक दी है. कश्मीर में आतंकवाद की लड़ाई पर बेस्ड इस फिल्म में काजोल के अलावा इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम रोल प्ले किया है.
इन सबके बीच काजोल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं और बेशुमार दौलत की मालकिन हैं. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं साल 2025 में काजोल की नेटवर्थ कितनी है और साथ ही उनकी 5 बेशकीमती प्रॉपर्टीज के बारे में भी जानेंगे.
काजोल की कितनी नेटवर्थ है?
सीएनबीसी टीवी18 और टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल की कुल नेटवर्थ लगभग ₹240 करोड़ है. एक्ट्रेस फिल्मों और ओटीटी वेंचर से मोटी कमाई करती हैं. इनके अलावा काजोल एड्स और सोशल मीडिया पार्टनरशिप से भी अच्छी कमाई करती हैं. 2014 में, उन्होंने मराठी फिल्म "विट्टी दांडू" से अपने प्रोडक्शन की शुरुआत की, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक निर्माता के रूप में उनके अचिवमेंट में एक और उपलब्धि जुड़ गई थी.
काजोल के पास ये पांच रॉयल प्रॉपर्टीज हैं
1-मुंबई के बेहद पॉश एरिया जुहू में काजोल और अजय देवगन का एक बंगला, शिव शक्ति है जहां वे परिवार के साथ रहते हैं. इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये है.
2-आलीशान घर के अलावा काजोल ने 2022 में जुहू में 12 करोड़ रुपये के दो अपार्टमेंट खरीदे थे.
3- जिसके बाद 2023 में 16.5 करोड़ रुपये का एक और अपार्टमेंट खरीदा था.
4-अभिनेत्री ने 2023 में एक कमर्शियल स्पेस में इनवेस्ट किया था. इस डील की कीमत लगभग 7.5 करोड़ रुपये थी.
5-वहीं इस साल एक्ट्रेस ने लगभग 30 करोड़ रुपये का कमर्शियल स्पेशल खरीदा है. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कमर्शियल स्पेस गोरेगांव में है और ये लिंकिंग रोड स्थित एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर 4,365 वर्ग फुट के विशाल एरिया में फैली एक शॉप है, अभिनेत्री ने इसके लिए 1.72 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी है.
View this post on Instagram
काजोल का विदेश में इनवेस्टमेंट
काजोल के पास लंदन के पार्क लेन में एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी भी है. वह अजय देवगन के साथ इस संपत्ति की को-ऑनर हैं और इसकी कीमत 54 करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर, अभिनेत्री के पास लगभग 180.5 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है , जो उनकी टोटल नेटवर्थ का 75% है.
काजोल के पास हैं महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन
बॉलीवुड के ज़्यादातर सुपरस्टार्स की तरह, ‘मां’ अभिनेत्री को भी लग्ज़री कारों का शौक है. उनके कलेक्शन में BMW X7 (₹1.6 करोड़), वोल्वो XC90 (₹87.9 लाख), और ऑडी Q7 (₹80 लाख से ज़्यादा) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के शोर के बीच 'हरि हर वीरा मल्लू' ने पहले दिन मचाया गदर, पवन कल्याण की बनी बेस्ट ओपनर, बंपर हुई कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















