Rashifal
सिंह मासिक राशिफल दिसंबर 2025 ( Masik Singh Rashifal)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. शुरुआती समय में कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं, इसलिए किसी भी काम में लापरवाही न करें.
Health (सेहत): इस महीने लंबी दूरी की यात्रा से बचें. यदि यात्रा आवश्यक हो तो सावधानीपूर्वक करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.
Business (कारोबार): माह के दूसरे सप्ताह में खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है. कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करें अन्यथा करियर या कारोबार में नुकसान संभव है.
Love and Family (प्रेम): प्रेम संबंध में अभिमान न पालें और लव पार्टनर की भावनाओं का आदर करें. परिवार का सहयोग और समर्थन मिलेगा.
Yuva (युवा):सिंह राशि के युवा अपने बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल करके मनचाहा धन अर्जित कर सकते हैं.
Upay(उपाय): नारायण कवच का पाठ करें.





















