Rashifal
मीन राशि मासिक राशिफल दिसंबर 2025 ( Masik Meen Rashifal)
आज का दिन मिला-जुला रहेगा. कार्यों में उतार-चढ़ाव रहेंगे. शुरूआत में सोचे हुए कार्य आसानी से पूरे होंगे, लेकिन दूसरे सप्ताह तक परेशानियां आ सकती हैं. इस दौरान क्रोध और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है, इसलिए किसी का अपमान या आलोचना न करें.
Health (स्वास्थ्य): आज मानसिक तनाव अधिक रह सकता है. क्रोध और चिड़चिड़ापन से बचें. संतुलित आहार और हल्की कसरत करें.
Business (व्यवसाय/धन): दूसरे सप्ताह जोखिमभरे निवेश से बचें. पार्टनरशिप में धन का लेनदेन सावधानी से करें. महीने के मध्य में बाजार की तेजी का लाभ उठा पाएंगे और नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का साहस मिलेगा.
Love and Family (प्यार और परिवार): पूर्वार्ध में रिश्तों में थोड़ी नासमझी हो सकती है. छोटी-मोटी बातों को तूल न दें. प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें. जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहें.
Yuva (युवा): नई चुनौतियों और प्रोजेक्ट्स के लिए उत्साह रहेगा. शुभचिंतकों और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.
Upay (उपाय): प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें.





















