L Sivaramakrishnan का बड़ा आरोप "R Ashwin ने मेरा कॉल काट दिया Text Message का कोई जवाब नहीं दिया"
भारत और इंग्लैंड के बीच अब 5वा टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया और टीम इंग्लैंड धर्मशाला में तगड़े से प्रैक्टिस कर रही हैं इसी के साथ ही, गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन 7 मार्च को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रच देंगे, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद अश्विन होंगे ऐसे खिलाड़ी जो 100 टेस्ट मैच खेलने की इस उपलब्धि को अपने नाम करेंगे, यानी की तीसरे भारतीय स्पिनर बन जाएंगे। पूर्व क्रिकेटरों ने अश्विन की उनके कौशल और विविधताओं के लिए सराहना की है जो उन्होंने इन सभी वर्षों में दिखाया है। आश्विन अपनी टी20 में गेंदबाज़ी के लिए फेमस रहते हैं आश्विन लेकिन जिस तरीके से उन्हीने टेस्ट मैचेस के लिए अपनी गेंदबजी को ढाला है वो काबिले तारीफ है।
























