एक्सप्लोरर
India Squad: श्रेयस अय्यर समेत इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इंग्लैंड दौरे से पहले आई बुरी खबर
India Tour Of England: भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इससे पहले श्रेयस अय्यर समेत 3 खिलाड़ियों से जुड़ी बुरी खबर आ रही है. जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.
श्रेयस अय्यर
1/6

भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर बुरी खबर आई है. जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.
2/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार यानी 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो सकता है. इस दौरान टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब टेस्ट टीम का नया कप्तान भी मिल जाएगा.
3/6

अय्यर पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल और आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें शायद टीम में जगह नहीं मिलेगी.
4/6

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में कुछ खास गेंदबाजी नहीं की है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा.
5/6

भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर आई है. वो है जसप्रीत बुमराह की फिटनेस. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह इंग्लैंड दौरे पर तो जाएंगे. लेकिन वो पूरे 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं.
6/6

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ली में शुरू होगा. वहीं दूसरा टेस्ट 2 जूलाई से बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से होगा. चौथा मैच 13 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में होगा.
Published at : 23 May 2025 08:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड


























