एक जुलाई से रेलवे बढ़ाने वाला है किराया, कितना बढ़ेगा जेब पर बोझ? जानें काम की खबर
Train Fare Hikes: 1 जुलाई 2025 से ट्रेन के यात्रियों का सफर हो जाएगा महंगा. चलिए आपको बताते हैं किन ट्रेनों के लिए कितना बढ़ाया गया है रेलवे की ओर से किराया.

Train Fare Hikes: देश में रोजाना ट्रेन के जरिए करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेन चलाई जाती हैं. फ्लाइट की तुलना में ट्रेन का किराया कम होता है. और यह भी एक कारण है कि ज्यादातर लोग फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन अब ट्रेन के यात्रियों के लिए सफर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में किराया बढ़ाने को लेकर ऐलान कर दिया है. 1 जुलाई 2025 से बढ़ा हुआ किराया यात्रियों के लिए लागू हो जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कितना महंगा हो जाएगा आपका सफर किन ट्रेनों के लिए बढ़ाया गया है रेलवे की ओर से किराया.
1 जुलाई से बढ़ जाएगा ट्रेनों का किराया
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से ट्रेनों का किराया बढ़ाया जाएगा. अगर कोई एसी कोच में यात्रा करता है. तो हर किलोमीटर के हिसाब से दो पैसे किराये में एक्स्ट्रा देने होंगे. अगर आप नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. तो यहां आपके प्रति किलोमीटर के हिसाब से एक पैसा ज्यादा चुकाना होगा. अगर वहीं आप एसी क्लास में सफर कर रहे हैं. तो आपके प्रति किलोमीटर दो पैसे एक्स्ट्रा चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं के खाते में कब से आयेंगे 2500 रुपए, योजना शुरू होने से पहले कर लें ये काम
इतना एक्स्ट्रा किराया देना होगा
यानी अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. और आप नॉन एसी कोच में सफर कर रहे हैं. तो फिर आपको अपने फिलहाल के किराए के हिसाब से 1 जुलाई के बाद से किराए पर 5 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं. वहीं अगर आप एसी में सफर कर रहे हैं. तो आपको 10 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं. अगर आपका सफर 1000 किलोमीटर से ज्यादा का है. तो आपको नॉन एसी में सफर के लिए 10 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे और एसी में सफर के लिए 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
यह भी पढ़ें: कितने तरीके की होती हैं नंबर प्लेट, गाड़ी निकालने से पहले जान लें हर रंग की नंबर प्लेट के नियम
रेलवे को होगा इतना फायदा
आपको बता दें रेलवे से रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री करते हैं. प्रत्येक यात्री के तौर पर देखा जाए तो भले ही किराए में यह बढ़ोतरी ज्यादा नजर ना आए. लेकिन अगर आप इसे रेलवे के रेवेन्यू के हिसाब से देखें. तो महज इतनी ही बढ़ोतरी में रेलवे का रेवेन्यू 700 करोड़ ऊपर तक पहुंचने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन का टॉयलेट गंदा हो तो कहां करें शिकायत, फोन में आज ही सेव कर लें यह नंबर
टॉप हेडलाइंस

