फल खरीद रहे लोगों पर सांड ने किया जोरदार हमला! बड़ी मुश्किल से बची जान- वीडियो वायरल
फ्रेम में अचानक एक गुस्सैल सांड बिजली की रफ्तार से घुस आता है. सांड सीधा ठेले की ओर दौड़ता है और बिना किसी चेतावनी के उस पर कूद पड़ता है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रोजमर्रा की एक आम सी तस्वीर अचानक डर और अफरातफरी में बदल जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क किनारे फल का ठेला लगा है और कुछ ग्राहक वहां खड़े होकर आम, सेब, केला जैसे फलों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. सबकुछ शांत और सामान्य चल रहा होता है कि तभी कैमरे के फ्रेम में अचानक एक गुस्सैल सांड बिजली की रफ्तार से घुस आता है. सांड सीधा ठेले की ओर दौड़ता है और बिना किसी चेतावनी के उस पर कूद पड़ता है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और डर के मारे शायद चीख भी उठें.
फल खरीद रहे लोगों पर सांड ने अचानक कर दिया हमला
वायरल वीडियो में जहां एक पल पहले आम बिक रहे थे वहां अब सिर्फ चीख-पुकार और भगदड़ मची होती है. सांड के कूदते ही ठेला पूरी तरह से उलट जाता है, सारे फल सड़क पर बिखर जाते हैं, कुछ तो लोगों के पैरों के नीचे आ जाते हैं और कुछ सीधे सांड की टक्कर से उड़कर दूर जा गिरते हैं. इस अचानक हमले से वहां मौजूद कुछ लोग तो घबरा कर जान बचाकर भागते हैं लेकिन कुछ लोग सांड की चपेट में आ भी जाते हैं, जिन्हें जोरदार धक्का लगता है और वो सड़क पर गिरते गिरते बचते हैं. वीडियो में एक महिला को अपना थैला छोड़कर भागते देखा जा सकता है. इस पूरी घटना में सांड की आक्रामकता इतनी ज्यादा थी कि पूरे इलाके में कुछ मिनटों के लिए डर और सन्नाटा छा गया.
Bull attacks on a Street Vendor💀
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 22, 2025
pic.twitter.com/LOBlldfTDm
इधर उधर भागने लगे लोग
लोग इधर-उधर भागने लगे और ठेलेवाले की मेहनत एक झटके में सड़क पर बिखर गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग दो तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ इसे अजीब और मजेदार बता रहे हैं तो कुछ इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसे सांड क्यों खुलेआम शहर में घूम रहे हैं और प्रशासन इन्हें पकड़ने के लिए क्या कर रहा है.
यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....हफ्ता नहीं दिया होगा इसलिए भाई ठेले से भिड़ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हमला अचानक हुआ था भाई, मुझे नहीं पता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ये आया कहां से पहले तो ये बताओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जो भी था भाई खतरनाक था.
यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























