एक्सप्लोरर
अगर खो गया आयुष्मान कार्ड तो कैसे करा सकते हैं मुफ्त में इलाज, यहां जानें तरीका
Ayushman Card Rules: अगर आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है. तब भी आप अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आप इसके लिए क्या कर सकते हैं.

सेहत हर इंसान के लिए सबसे जरूरी चीज है. बीमार पड़ने पर इलाज कराना मजबूरी बन जाता है. लेकिन अक्सर महंगे इलाज का खर्च लोगों के लिए परेशानी बन जाता है. इसी वजह से लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेना बेहतर समझते हैं.
1/6

ताकि वक्त पड़ने पर इलाज का खर्च उठाया जा सके. लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह इंश्योरेंस ले पाएं. ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.
2/6

योजना के तहत सभी सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड दिखाकर फ्री इलाज कराया जा सकता है. हर परिवार को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की सुविधा मिलती है. इस योजना का फायदा लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी होता है.
3/6

यही कार्ड अस्पताल में दिखाकर आप मुफ्त इलाज का फायदा ले सकते हैं. कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ऑप्शन दिए हैं. लेकिन अगर कभी कार्ड खो जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.
4/6

अगर आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है हां आयुष्मान हेल्प डेस्क पर जाकर अपनी पहचान बताएं. आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड या नाम देकर आपकी डिटेल्स निकाली जा सकती हैं. अस्पताल के सिस्टम में आपका रजिस्ट्रेशन मौजूद होता है.
5/6

जिससे कार्ड भले ही न हो लेकिन इलाज शुरू हो सकता है. इसके अलावा आप अपना डिजिटल आयुष्मान कार्ड दिखा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में आयुष्मान भारत की वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा.
6/6

यहां मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपना डिजिटल कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसे पीडीएफ या स्क्रीनशॉट में सेव कर के रख सकते हैं. अस्पताल में डिजिटल कार्ड दिखाने पर भी आपको इलाज मिल सकता है. ज्यादातर अस्पताल डिजिटल कार्ड स्वीकार करते हैं.
Published at : 20 Jul 2025 12:54 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड