पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान
Punjab School Closed: पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है.

पंजाब में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार (26 अगस्त) को कहा कि राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे.
सीएम ने कहा, ''पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.''
ਪਿਛਲੇ ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਭਾਰੀ ਮੀਂਹ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਮੌਸਮ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਅੱਗੇ ਵੀ ਕੁੱਝ ਦਿਨ ਭਾਰੀ ਮੀਂਹ ਪੈਣ ਦਾ ਅਨੁਮਾਨ ਲਗਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਜਿਸਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸੂਬੇ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ, ਸੈਕੰਡਰੀ, ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਰਕਾਰੀ ਤੇ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਸਕੂਲ 27 ਅਗਸਤ ਤੋਂ 30 ਅਗਸਤ ਤੱਕ ਬੰਦ ਰਹਿਣਗੇ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 26, 2025
----
पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही…
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग ने मंगलवार को ढाई बजे बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम पंजाब और जम्मू क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी, लेकिन अगले 5 दिनों तक भारी वर्षा जारी रहेगी.
बता दें कि पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से पंजाब के कई जिलों के गांवों की समस्याएं और बढ़ गई हैं. सबसे अधिक प्रभावित पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर और होशियारपुर जिलों के गांव हैं.
पड़ोसी राज्यों में भी संकट
पंजाब के साथ ही पड़ोसी हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी जोरदार बारिश हो रही है. जम्मू क्षेत्र के कटरा और डोडा में आठ लोगों की बारिश की वजह से मौत हो गई. इनमें कटरा के अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड की वजह से पांच लोगों की जान चली गई. वहीं डोडा में बादल फटने से तीन लोगों की जान गई है. जम्मू में फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























