Maharashtra के पालघर में एक सड़क पर 1 घंटे में हो गया 5 एक्सिडेंट, कई लोग घायल | ABP News
महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क लोगों के लिए हैरानी की वजह बन गई है....जहां से गुजरने वाले बाइक सवार अचानक ही सड़क पर फिसलकर गिरते दिखे....1 घंटे के भीतर यहां पर 5 बाइक सवार अचानक ही सड़क पर फिसले...और नीचे गिर गए... तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे बाइक सवार सड़क पर चल रहा था...जिसकी बाइक अचानक ही सड़क पर फिसल गई..और ये नीचे गिर गया.....वहीं थोड़ी ही देर बाद स्कूटी पर बैठे तीन युवकों के साथ भी ऐसा ही हुआ...जिनकी स्कूटी सड़क पर अचानक फिसली...और ये नीचे गिर गए....इसके बाद बाइक पर सवार एक दंपति के साथ भी यही हुआ....जो बाइक से आगे जा रहे थे....लेकिन अचानक ही बाइक फिसली और दोनों पति-पत्नी सड़क पर जा गिरे....वहीं इसके बाद एक और स्कूटी सवार भी यहां हादसे का शिकार हो गया....स्कूटी फिसलकर नीचे गिरी..और स्कूटी सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए...ये सारे हादसे एक ही जगह पर हुए....जिससे लोग हैरान हो रहे हैं...

























