भाभी जी आप घर पर ही अच्छी हैं। 'भाभी जी घर पर हैं' जो Serial आता है ना उसकी picture बन रही है, भाई Trailer भी आ गया है, महा cringe Trailer मतलब Serial में तो जो खिचड़ी होती है उसे लोग Enjoy करते हैंयहाँ उस खिचड़ी में Biryani भी डाल दी गई है, आप समझ लीजिए कि मतलब जितनी सब्जियां होती हैं ना Pav Bhaji भी डाल दी गई है, Burger भी डाल दिया गया,सब डाल दिया गया, Ravi Kishan को भी ले आए हैं और दूसरे actors को भी ले आए हैंBollywood वालों की फिल्में चल नहीं रही हैं, आपको film बनानी है, bollywood वाले South जा रहे हैं, मैंने ये Trailer देखा और मुझे लगा इसकी जरूरत ही नहीं थी, जब सीरियल में अच्छी खासी TRP आ रही है, आपको अच्छी खासी Popularity मिल रही है, तो उसका कचरा क्यों कर रहे हो, और बिल्कुल ऐसा लग रहा है ना कि जैसे वो 80-90 के दशक की जो फिल्में होती थीं, Comedy of Errors उस तरह का कुछ बना दिया गया हो