एक शहर में लगातार Murders होने लगते हैं और ये Murders एक खास Pattern को follow कर रहे हैं, Married women के Murder हो रहे हैं, Divorced women के Murder हो रहे हैं और कुछ ऐसी औरतों के Murder हो रहे हैं जिनके पति की Death हो चुकी है, Sony Liv पर एक जबरदस्त Crime Thriller आई है, Mammootty की ये Film है, साथ में Vinayakan भी हैं, दिमाग घुमा देने वाली Thriller है येये Film Slow है, मतलब ये कोई Fast-paced cut cut cut वाली Film नहीं है, ये बिल्कुल Slow Burn है, धीरे-धीरे चलती है, आप देखते रहते हो और सोचते रहते हो अब क्या होगा, आगे क्या होगाJithin Joshy का Direction है और भाई उन्होंने इस Crime Thriller को बहुत सधे हुए तरीके से बनाया है, एकदम Slow Burn Thriller, जो धीरे-धीरे आपको अपनी गिरफ्त में ले लेती हैआप अंत तक बैठे रहते हो ये सोचते हुए कि अब क्या होगा, Last के करीब आते आते जब आखिरी 5 minutes बचते हैं, तब आपको लगता है ,अभी तो पकड़ा ही नहीं गया, अब कैसे पकड़ा जाएगा, और फिर जो होता है, वो आपको खुद देखना पड़ेगा