अगर आप फिल्में सिर्फ और सिर्फ entertainment के लिए देखते हैं, तो मैं आपको एक फिल्म बता रहा हूं One Two Chachaभाई, मुझे खुद उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म इतनी अच्छी निकलेगी, Trailer मुझे interesting लगा था फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसे bipolar disorder है, यानी एक mental illness, अपने भतीजे की शादी में वो हंगामा खड़ा कर देता है कि पहले मेरी शादी करवाओ, इसके बाद परिवार वाले उसे कुछ किलोमीटर दूर एक hospital में admit कराने निकलते हैं और रास्ते में शुरू होती है पूरी भसड़अब बात करते हैं सबसे मजबूत पहलू की Ashutosh Rana भाई, उन्होंने चाचा के किरदार में जान डाल दी है, ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप उनके fan ना बनेंबाकी actors भी शानदार हैं, Gullak वाले Harsh Mayar की comic timing जबरदस्त है, Anant Vijay Joshi ने कमाल का काम किया है, Abhimanyu Singh खतरनाक villain बने हैं, और actor तो वो वैसे ही शानदार हैं। Ashok Pathak का काम भी बहुत बढ़िया हैकुल मिलाकर ये Film आपको सिर्फ और सिर्फ entertain करती है, पूरे 2.5 hours आप हंसते रहेंगे और मजा आता रहेगा, ये एक धमाल type film है, जिसमें ढेर सारे किरदार हैं और हर किरदार का इस्तेमाल बहुत कायदे से किया गया हैFilm को लिखा और direct किया है Abhishek Raj Khemka और Rajnish Thakur ने, और इन्होंने साबित कर दिया कि अच्छी Film बनाने के लिए vision चाहिए, कोई बड़ा superstar या बड़ा budget नहीं