एक्सप्लोरर
SAMAR-2: भारत ने पुरानी रूसी मिसाइल से बना डाला 'अग्निबाण', उड़ जाएगी पाकिस्तान-चीन की नींद
भारतीय वायुसेना ने पुरानी रूसी मिसाइल को बदलकर SAMAR Air Defence System विकसित किया है. ये सतह से हवा में मार करने में सक्षम है. इसने वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास में अपनी ताकत दिखाई थी.
भारतीय वायु सेना ने नया एयर डिफेंस सिस्टम (SAMAR Air Defence System) विकसित किया है. इस डिफेंस सिस्टम ने हाल ही में राजस्थान के पोखरण में हुए वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास में अपनी ताकत दिखाई थी. खास बात ये है कि इस सिस्टम में R-73 और R-27 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है. ये मिसाइलें सालों पहले रूस से ली गईं थीं, अब इनका जखीरा पुराना होने लगा था, ऐसे में भारतीय वैज्ञानिकों ने इन्हें सतह से हवा में मार करने वाले एयर डिफेंस सिस्टम में तब्दील कर दिया है.
1/6

समर मिसाइल ट्रक से लॉन्च होती है. इसकी स्पीड 2982 km/hr की है. यानी पलक झपकते ही दुश्मन के टारगेट को हिट कर सकती है. SAMAR का पूरा नाम Surface-to-air missile for Assured Retaliation है.
2/6

समर अपनी स्पीड से दुश्मन के फाइटर जेट या हेलिकॉप्टर को आसानी से टारगेट कर सकती है. वायुसेना की BRD यूनिट इसका संचालन करती है. समर एयर डिफेंस सिस्टम में दो तरह की मिसाइलों को लगाया जा सकता है. मिसाइल की रेंज 12-40 KM है.
Published at : 26 Feb 2024 03:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























